
जम्मू-कश्मीर में बैंक मैनेजर की दिन दहाड़े हत्या करने वाले आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है। श्रीनगर के शोपियां में हुए एनकाउंटर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। इसमें एक बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल था। इस ऑपरेशन को जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के साझा ऑपरेशन तहत अंजाम दिया गया।
मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
कश्मीर जोन के पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि, मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। यह लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था और दो जून को बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल था। इसके अलावा दूसरे आतंकी की पहचान तुफैल गनी के रूप में हुई है। उसके पास से एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है।
एक महीने में हुई टारगेट किलिंग की कई घटनाएं
- 2 जून को आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वह हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाला था और कुलगाम के मोहनपोरा में देहाती बैंक में तैनात था। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
- 31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने महिला टीचर रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह सांबा की रहने वाली थीं और गोपालपोरा हाई स्कूल में टीचर थीं।
- 12 मई को जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई।तहसील ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को निशाना बनाया। कश्मीरी पंडित राहुल लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे।
- टारगेट किलिंग की इन घटनाओं के बाद कई सारे कश्मीरी पंडित घाटी छोड़कर जम्मू से निकलने को मजबूर हो गए थे।
घाटी में इस साल अब तक 102 आतंकियों का सफाया
इस साल अब तक हुईं मुठभेड़ में कश्मीर घाटी में 102 आतंकवादियों का सफाया किया गया है। आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार मारे गए इन दहशतगर्दों में 71 स्थानीय व 29 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। इस बड़ी कार्रवाई में सबसे ज्यादा नुकसान लश्कर-ए ताइबा को हुआ है, जिसके 65 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि जैश-ए मोहम्मद ने 24 आतंकियों ढेर किया गया है।
- जनवरी में 20 आतंकी मारे गए।
- फरवरी में 07 आतंकियों को किया गया ढेर।
- मार्च में 13 आतंकियों का किया गया सफाया।
- अप्रैल में 24 आतंकी ढेर।
- मई में 27 आतंकवादी ढेर।
- जून के पहले 14 दिनों में 11 आतंकियों का सफाया।
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: कश्मीर से हो रहा आतंक का सफाया… इस साल अब तक 100 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया
साल 2021 में 50 आतंकी हुए थे ढेर
हालांकि, यह संख्या साल 2021 में एक ही समय के दौरान मारे गए आतंकवादियों की संख्या से दोगुनी है। सुरक्षाबलों ने इसी अवधि में 2021 में 49 स्थानीय और 1 विदेशी आतंकवादी सहित 50 आतंकवादियों को मार गिराया था।