भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : लालच देकर धर्म परिवर्तन किया तो एक्शन होगा, मिशनरी स्कूल के एनुअल फंक्शन में भाजपा विधायक की चेतावनी

भोपाल। मध्यप्रदेश में धर्म परिवर्तन का मुद्दा तेजी से तूल पकड़ रहा है। एक दिन पहले (16 दिसंबर 2022) ही सरकार ने मप्र धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम के प्रावधान जारी किए थे। इसके तहत धर्मांतरण के लिए 60 दिन पहले कलेक्टर को आवेदन करने का प्रावधान है। इधर, शनिवार को भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मिशनरी स्कूलों को चेतावनी दी। शनिवार को एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे शर्मा ने कहा- स्कूलों में शिक्षा दो, लेकिन धर्म का प्रचार मत करो। भारत की संस्कृति सभी धर्मों को स्वीकार करती है। लेकिन, प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराओगे, तो एक्शन लिया जाएगा। रामेश्वर सेंट जोसफ को-एड स्कूल कोलार के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने यहां मंच से चेतावनी दी कि लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया तो कार्रवाई की जाएगी।

भारत माता की जय के नारे लगवाए

बताया जाता है कि मिशनरी स्कूलों में राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ बोलने पर रोक है। लेकिन, विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंच से कई बार छात्रों और अभिभावकों से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए। विधायक शर्मा ने कहा कि एजुकेशन के बड़े-बड़े सेंटर हो गए हैं। सेंट जोसफ कोलार में 2,800 बच्चे हैं। एक शिफ्ट में सभी की केयर कैसे होती होगी। स्कूल प्रबंधन ध्यान रखे कि बाहर से कोई अंदर नहीं आ पाए और बच्चे नशे गिरफ्त में तो नहीं आ रहे हैं। यदि ऐसा कुछ होता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। इस दौरान स्कूल प्राचार्य एलिजा जोसफ, मैनेजर रोनाल्ड कारडोजा, स्थानीय पार्षद बबीता डोंगरे, गुड्डु भदौरिया, अतुल सक्सेना समेत अन्य मौजूद थे।

कोलार में केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा

कोलार क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय संगठन का क्षेत्रीय कार्यालय तो है, लेकिन बड़ी आबादी होने के बाद भी सेंट्रल स्कूल नहीं है। विधायक ने कहा कि कोलार में रहने वाले मध्यम वर्गीय परिवार के लिए केंद्रीय विद्यालय की सौगात भी दी जाएगी। मुख्य मार्ग से स्कूल तक पहुंचने वाली क्रांकीट सड़क बेकार हो चुकी है। इस पर विधायक ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन आधी राशि दे और आधी राशि नगर निगम से दिलवाकर सड़क बनवाई जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button