
केरल। केरल की कोचीन विश्वविद्यालय में शनिवार शाम (25 नवंबर) फेमस सिंगर निकिता गांधी के म्यूजिक कॉन्सेर्ट में अचानक भगदड़ मच गई। जिसकी वजह से टेक-फेस्ट के दौरान छात्र सीढ़ियों से गिर गए और कुचले जाने की वजह से 4 छात्रों की मौत हो गई। वहीं करीब 60 छात्र घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना पर सिंगर निकिता गांधी ने भी दुख जताया है।
केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
केरल के कोच्चि में यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Cochin University of Science and Technology) में टेक-फेस्ट कॉन्सर्ट के दौरान बड़ा हादसा हो गया। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, यह घटना शनिवार को कोच्चि में स्थित यूनिवर्सिटी में हुई। दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा छात्रों का कलामसेरी अस्पताल और अन्य अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि घायल छात्रों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
निकिता गांधी ने जाहिर किया दुख
निकिता गांधी ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘आज शाम कोच्चि में जो हुआ उससे मेरा दिल टूट गया है और मैं भी टूट गई हूं। इससे पहले कि मैं कॉन्सर्ट की लोकेशन के लिए रवाना हो पाती, ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई। इस दुख को व्यक्त करने के लिए संभवतः कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हैं। मेरी प्रार्थनाएं छात्रों के परिवारों के साथ हैं।’
कैसे मची भगदड़?
ये भगदड़ ओपन-एयर ऑडिटोरियम में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट के एंट्री और एग्जिट गेट के कारण हुई। पास न रखने वाले छात्रों को एंट्री नहीं थी, लेकिन जब तेज बारिश होने लगी तो स्थिति बदल गई। बाहर इंतजार कर रहे छात्र ऑडिटोरियम में घुस गए, जिससे भगदड़ मच गई और कुछ छात्र सीढ़ियों पर गिर गए और भीड़ ने उन्हें कुचल दिया।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह एक वार्षिक उत्सव था, जिसका आयोजन 24 नवंबर से 26 नवंबर तक किया गया था। म्यूजिक कॉन्सर्ट को 1000 से 1500 लोगों की क्षमता वाले एक ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। अचानक बारिश होने की वजह से छात्र सीढ़ियों से भागने लगे, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
(इनपुट – सोनाली राय)