ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली चुनाव के लिए केजरीवाल के 15 वादे, आम आदमी पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

नई दिल्ली। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। आप नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 गारंटियों के साथ अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें रोजगार, महिला सम्मान, गलत बिजली का बिल माफ,  डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप योजना जैसी सुविधा का वाद किया है।

केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया फर्जी

आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बनने पर दिल्ली के लोगों को रोजगार, महिला सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं के लिए 2100 रुपए हर महीने, बुजुर्गो के लिए संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज देने का वादा किया है। आप ने दावा किया कि उनका घोषणा पत्र महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, गरीबों व  अन्य विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

घोषणा पत्र में यह भी कहा गया कि यह सिर्फ हमारा घोषणा पत्र नहीं है,  हमारी गारंटी है, जो केवल केजरीवाल ही दे सकता है। वहीं, केजरीवाल ने बीजेपी द्वारा हाल ही में जारी किए गए संकल्प पत्र को फर्जी करार दिया। केजरीवाल ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां संकल्प पत्र जारी करती तो हैं, लेकिन उनकी मंशा कुछ और होती है और वो मेनिफेस्टो में लिखते कुछ और हैं।

यमुना साफ करना मेरा सपना- केजरीवाल

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद पानी के बिल माफ किए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि हम 3 काम नहीं कर पाए थे। हमनें 2020 में यमुना साफ करने, दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड की तरह बनाने और पानी की सप्लाई की वादा किया था। पिछले 5 साल में ये वादे पूरे नहीं कर पाए। ढाई साल तक देश में कोरोना चला,  इसके बाद विरोधी पार्टी के षडयंत्र के कारण वो जेल में रहे।

उन्होंने आगे कहा, अब हम सारे जेल से बाहर आ गए। दिल्ली में तीनों काम होते देखना मेरा सपना है। अगले 5 साल में तीनों काम हम पूरे करेंगे। हमारे पास फंड भी है और इसके लिए प्लान भी है। केजरीवाल जनता से अपील की है कि उन्हें एक मौका और दिया जाए।

आप के मेनिफेस्टो में 15 गारंटियां

1- रोजगार की गारंटी।

2- महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला के खाते में 2100 रुपए दिए जाएंगे।

3- संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को फ्री इलाज।

4- पानी के गलत बिल माफ किए जाएंगे।

5- 24 घंटे पानी की सप्लाई।

6- यूरोप जैसी होंगी दिल्ली की सड़कें।

7- यमुना नदी का जल साफ करेंगे।

8- डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप योजना।

9- छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री और दिल्ली मेट्रो में किराये में छूट।

10- पुजारी और ग्रंथी को 18-18 हजार रुपए मासिक।

11- किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी।

12- सीवर ठीक करने का काम।

13- राशन कार्ड।

14- ऑटो, टैक्सी और ई रिक्शा चालकों को बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये साथ ही बच्चों को फ्री कोचिंग व जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा।

  1. RWA को सिक्योरिटी गार्ड के लिए फंड।

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने लगाया डीईआई प्रोग्राम पर रोक, एक लाख भारतीय समेत 8 लाख परिवारों की अटकीं सांसें

संबंधित खबरें...

Back to top button