राष्ट्रीय

डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने किया ताजमहल का दीदार, बोलीं- बेहद खूबसूरत है सातवां अजूबा

आगरा। डेनमार्क की पीएम मेट फ्रेड्रिक्सन शनिवार रात विशेष विमान से आगरा पहुंचीं। ताज पूर्वी गेट स्थित होटल अमर विलास के सुईट में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह उन्होंने ताज और किले का दीदार किया। पीएम मेट के दौरे के कारण ताजमहल और आगरा किला पर्यटकों के लिए दो घंटे तक बंद रहा । डेनमार्क की प्रधानमंत्री पति के साथ होटल अमर विलास से ताजमहल गोल्फ कोर्ट से पहुंचीं। वहीं रास्ते में जगह-जगह ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। ताजमहल पहुंचकर उन्होंने ASI अधिकारियों से पच्चेकारी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ताजमहल की काफी तारीफ भी की। करीब दो घंटे ताजमहल में रुकने के बाद मेट फ्रेड्रिक्सन आगरा किला देखने पहुंचीं।

विजिटर बुक में क्या लिखा

पीएम मेटे फ्रेड्रिक्सन ने ताजमहल का दीदार करने के बाद विजिटर बुक में लिखा ‘दिस प्लेस इज ब्यूटीफुल’। डेनिस डेलीगेशन की तरफ से उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दीं।

दौरे के देखते हुए की गईं तैयारियां

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने डेनमार्क की पीएम मेट फ्रेडिक्सन के ताज दौरे को देखते हुए रॉयल गेट से मुख्य गुंबद के बीच नहर की सफाई का काम कराया। ASI कर्मचारियों ने नहर और डायना सीट के पास सेंट्रल टैंक के पानी को बदला और सफाई के साथ रंगाई की। नहर के किनारे बने लाल पत्थर के पाथवे के दोनों ओर लगे पौधों की छंटाई की गई, वहीं पेड़ों के निचले हिस्से सफेद रंग से रंगे गए। रॉयल गेट के पत्थरों और दरवाजों की धुलाई की गई, वहीं मुख्य गुंबद पर संगमरमर पर लगे दाग हटवाए गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button