राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर; दहशतगर्दों से AK-47 बरामद

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का मार गिराया। इनके पास से दो AK-47 राइफल बरामद की गई है। मारे गए आतंकियों की पहचान त्राल नगर के शाहिर राथर और शोपियां के उमर युसूफ के तौर पर हुई है।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

पुलिस के मुताबिक, सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान घेराबंदी देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों के पास से 2 AK-47 बरामद हुई है।

जम्मू कश्मीर IG ने बताया कि आतंकवादी शाहिद अरिपाल की एक महिला शकीला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था।

जैश के दो आतंकी ढेर

इससे पहले रविवार की शाम को पुलवामा जिले के ही गुंडीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जो सोमवार सुबह तक चली। सुरक्षाबलों ने यहां दो आतंकियों को ढेर किया। दोनों जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक आतंकी ढेर

कुपवाड़ा में 3 आतंकियों का खात्मा

पिछले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के बताए गए थे। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, कुपवाड़ा पुलिस को जुमागुंड में कुछ आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button