बॉलीवुडमनोरंजन

हनीमून डेस्टिनेशन से कटरीना कैफ ने शेयर की मेंहदी वाले हाथों की तस्वीर, क्या आपको नजर आया विक्की का नाम?

इसी महीने 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे कटरीना कैफ और विक्की कौशल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में कटरीना ने अपने हाथों में लगी विक्की कौशल के नाम की मेहंदी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में कटरीना ने कुछ लिखा नहीं है, लेकिन सिर्फ हार्ट वाली इमोजी बनाई है।

मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आईं एक्ट्रेस

तस्वीर में कटरीना अपने हाथों में लगी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के हाथों में रची मेहंदी का रंग काफी गहरा नजर आ रहा है। इसके साथ ही उनके हाथों में पहना लाल चूड़ा भी काफी खूबसूरत लग रहा है।

हनीमून के लिए मालदीव गया कपल!

जानकारी के मुताबिक कटरीना और विक्की शादी के एक दिन बाद हनीमून के लिए मालदीव गए थे। वहीं फोटो के बैकग्रांउड में समंदर का नीला पानी दिख रहा है। ऐसे में तस्वीर को देख फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि यह फोटो उनके हनीमून की है। वहीं, नेहा धूपिया समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी इस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पहली रसोई में बनाया हलवा

हाल ही में हनीमून से मुंबई लौटी एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पहली रसोई की तस्वीर भी शेयर की थी। इस तस्वीर में उन्होंने अपने हाथ के बनाए सूजी के हलवे की एक तस्वीर शेयर की थी। वहीं उनके पति विक्की ने हलवे की एक फोटो शेयर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर कटरीना की तारीफ में लिखा था, “बेस्ट हलवा एवर।”

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में OTT प्लेटफॉर्म की बढ़ती डिमांड का उनके प्लानस पर दिखा असर, जानें कीमत बदलने के बाद अब किसका प्लान है सस्ता

संबंधित खबरें...

Back to top button