ताजा खबरराष्ट्रीय

ATS-NCB को मिली बड़ी सफलता : गुजरात के पोरबंदर में 3132 KG ड्रग्स जब्त, 5 विदेशी तस्कर भी गिरफ्तार

पोरबंदर। गुजरात ATS, नेवी और सेंट्रल एजेंसी के संयुक्त ऑपरेशन के तहत अरब सागर में भारतीय सीमा से 3132 किलो ड्रग्स जब्त की गई है। इस दौरान टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 5 विदेशी पैडलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। पैडलर्स के ईरानी या पाकिस्तानी नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है। आरोप है कि यह लोग करीब दो हजार करोड़ रुपए से अधिक की चरस और अन्य मादक पदार्थ ले जा रहे थे।

जब्त किए गए मादक पदार्थों में क्या है

नौसेना, गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते और एनसीबी का यह संयुक्त अभियान अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) से सटे अरब सागर में चलाया गया था। जब्त की गई खेप में चरस, मेथामफेटामाइन और मॉर्फिन शामिल है, जो भारत में प्रतिबंधित हैं। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थों में 3,089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम ‘मेथामफेटामाइन’और 25 किलोग्राम ‘मॉर्फिन’शामिल हैं।

350 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं भी कीं थीं जब्त

कुछ दिनों पहले गिर सोमनाथ पुलिस ने वेरावल शहर के घाट पर बहकर आई 350 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं जब्त की थीं। उसके बाद से ही पैडलर्स को पकड़ने के लिए गुजरात ATS, दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और अन्य केंद्रीय एजेंसियां ऑपरेशन चला रहीं थीं। इस ऑपरेशन के तहत समुद्री सीमा से मादक पदार्थों की अब तक की यह सबसे बड़ी जब्ती है।

अमित शाह ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस जब्ती पर पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के नशामुक्त भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, हमारी एजेंसियों ने आज देश में मादक पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती करने में सफलता हासिल की। एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस द्वारा किए गए एक संयुक्त अभियान में, 3132 किलोग्राम ड्रग्स की एक विशाल खेप जब्त की गई। यह ऐतिहासिक सफलता हमारे देश को नशा मुक्त बनाने की हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस मौके पर मैं एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस को बधाई देता हूं।’

ये भी पढ़ें- यूपी के अमरोहा में हैवानियत की हदें पार : प्रेग्नेंट युवती के 20 टुकड़े कर झाड़ियों में फेंका, इलेक्ट्रिक कटर से काटा गया शव

संबंधित खबरें...

Back to top button