
मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह अफरा तफरी मच गई। फ्लाइट सुबह करीब 3.20 बजे दिल्ली में लैंड हुई। सभी क्रू के सदस्यों और यात्रियों को सुरक्षित प्लेन से उतार लिया गया है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरी घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को देर रात सूचना मिली कि मॉस्को से शुक्रवार अल सुबह करीब 3:20 बजे दिल्ली आ रही फ्लाइट नंबर SU 232 में बम है। विमान में बम की सूचना मिलने के बाद सभी एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, रेस्क्यू टीमें तैनात की गईं।
फ्लाइट 3.20 पर लैंड हुई। विमान की रनवे 29 पर लैंडिंग करवाई गई। पहले सभी यात्रियों, फिर क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया। फ्लाइट में 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरूआती जांच में सामने आया है कि फ्लाइट में कोई बम नहीं था। फिलहाल दिल्ली पुलिस कॉल करने वाले शख्स का पता लगा रही है।
पहले भी मिल चुकी फ्लाइट में बम की सूचना
10 दिन पहले ईरान के यात्री विमान में बम की खबर आई थी, जो बाद में अफवाह निकली। दरअसल, ईरान से चीन जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद यात्री विमान के पायलटों ने दिल्ली एटीसी से संपर्क कर विमान उतारने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, भारत की ओर से जयपुर और चंडीगढ़ में विमान उतारने का विकल्प दिया गया था। लेकिन पायलटों ने विमान को वहां उतारने से मना कर दिया। इसके बाद विमान करीब 45 मिनट तक भारत के ऊपर उड़ता रहा।
ये भी पढ़ें- भारत के एयरस्पेस से गुजर रहे ईरानी विमान में बम की सूचना, भारतीय वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट्स ने घेरा
विमान की निगरानी के लिए एयरफोर्स के सुखोई फाइटर जेट लगाए गए। इन फाइटर जेट्स ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी और पीछा करते हुए उसे भारतीय सीमा से बाहर छोड़ आए। हालांकि, चीन के ग्वांगझाऊ एयरपोर्ट पर जब विमान की जांच की गई थी, तो फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला था। लाहौर एटीएस ने भारत को कॉल कर फ्लाइट में बम होने की सूचना दी थी।