ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BHOPAL NEWS: कपड़े प्रेस करते समय 35 साल के युवक की अचानक हुई मौत, पीएम रिपोर्ट से पता चलेगी वजह

भोपाल। हिनोतिया आलम इलाके में 35 वर्षीय एक युवक की अचानक मौत हो गई। रजक सोमकुंवर नाम का यह युवक सोमवार सुबह काम पर जाने से पहले अपने कपड़ों पर प्रेस कर रहा था। इसी दौरान उसे सीने में तेज दर्द उठा और वह जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगी सही वजह

पुलिस ने बताया कि रजक रविवार रात से ही अपने परिजनों को सीने में दर्द और गैस की शिकायत बता रहा था। घरवालों के कहने पर युवक ने राहत के लिए कुछ घरेलू उपचार भी किया था। सोमवार सुबह नहाने के बाद जब वह कपड़ों पर प्रेस कर रहा था, तभी उसे अचानक तेजी से दर्द हुआ। डॉक्टर ने परिजनों को जानकारी दी है कि रजक की मौत के लक्षण हार्ट अटैक की तरह ही हैं। हालांकि रजक के परिजनों का कहना है कि उसे न तो कोई पुरानी बीमारी थी और न ही घर में किसी तरह का कोई तनाव।

इकलौता भाई था रजक

रजक अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता पांढुर्णा में खेती किसानी करते हैं। रजक पिछले 10 सालों से भोपाल में ही रहता था और उसकी 4 साल पहले ही शादी हुई थी। रजक एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर पिछले कई सालों से काम कर रहा था। उसे किसी तरह के नशे की भी कोई लत नहीं थी।

ये भी पढ़ें – Doordarshan के लाइव टीवी शो के दौरान प्रोफेसर हुए बेहोश… हुई मौत, सवालों के दे रहे थे जवाब; बोलते-बोलते अचानक थम गईं सांसें

संबंधित खबरें...

Back to top button