व्यापार जगत

अब फुटबॉल क्लब पर Elon Musk की निगाहें! ट्वीट कर बोले- मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने जा रहा हूं…

दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं अब मस्क ने ट्विटर डील को कैंसिल करने के बाद खेल जगत को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वह इंग्लिस फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहे हैं। मस्क के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आने लगे।

मस्क ने कहा- मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने जा रहा हूं

दरअसल, एलन मस्क ने एक ट्वीट कर लिखा है कि, ‘यह साफ कर दूं कि मैं रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी को बराबर सपोर्ट करता हूं।’ इसके बाद मस्क ने इसी कड़ी में अगला ट्वीट करते हुए लिखा- ‘इसके अलावा मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने जा रहा हूं। आपका स्वागत है।’

दरअसल, एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर कुछ राजनीतिक ट्विट्स किए। इसी कड़ी में उन्होंने ये भी ट्वीट किया। बता दें कि, पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इसी क्लब से खेलते हैं।

सौदे को लेकर कितने गंभीर हैं मस्क?

एलन मस्क इस तरह के ट्वीट अक्सर करते रहते हैं, जो चर्चा का विषय बनते हैं। उन्होंने ट्विटर पर तो मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि मस्क ने यह ट्वीट मजाकिया लहजे में किया है या वह वाकई इस सौदे को आगे बढ़ाने के लिए गंभीर हैं।

हाल ही में ट्विटर से तोड़ा था सौदा

एलन मस्क ने ट्विटर के साथ एक बड़ी डील की थी। जिसके बाद हाल ही में उन्होंने वो सौदा तोड़ लिया है। इसको लेकर ट्विटर ने मस्क पर एक मुकदमा भी दायर किया है। ट्विटर ने कहा है कि अरबपति मस्क स्पैम खातों का इस्तेमाल सौदे से बाहर निकलने के बहाने के रूप में कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Twitter Deal: ट्विटर ने डील कैंसिल करने को लेकर Elon Musk पर किया केस, मस्क ने कसा तंज; कही ये बात

किसके पास है इस समय मैनचेस्टर यूनाइटेड?

इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड इस समय अमेरिकी ग्लेजर फैमिली के कंट्रोल में है। मंगलवार के आंकड़े के अनुसार, इस फुटबॉल क्लब का बाजार पूंजीकरण 2.08 अरब डॉलर था। मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसकों ने हाल के वर्षों में ग्लेजर्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये हैं। ग्लेजर फैमिली ने इस क्लब को साल 2005 में 790 मिलियन पाउंड (86 करोड़ डॉलर) में खरीदा था।

वहीं मस्क के इस ट्वीट के बाद ग्लेजर फैमिली का अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। मस्क ने भी इस एक ट्वीट के बाद इसको लेकर दूसरा कोई बयान नहीं दिया और ना ही ट्वीट किया है।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button