राष्ट्रीय

Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में CRPF की टीम पर हमला, फायरिंग में एक नागरिक की मौत

जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के तुर्कवागाम इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नागरिक घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने अचानक से CRPF की 182वीं बटालियन और SOG के ग्रुप पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों पर फायरिंग की।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, शोपियां से जोड़ने वाले पुल के पास सुरक्षा जवानों की ज्वाइंट फोर्स पेट्रोलिंग पर निकली थी। उसी दौरान आतंकियों ने इस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी के बीच एक स्थानीय नागरिक इसकी चपेट में आ गया। जिसकी पहचान शोएब अह गनी के तौर पर हुई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी का दूसरे दिन का सर्वे पूरा, हिंदू पक्ष का दावा- दीवार पर कुछ आकृतियां दिखाई दीं

सरकारी ऑफिस में घुसकर राहुल भट्ट की हत्या

धारा 370 के निष्प्रभावी होने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं वो आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देते रहते हैं। इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी। आंतकियों ने सरकारी दफ्तर में घुसकर उनपर फायरिंग की, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राहुल बडगाम के चडूरा तहसील ऑफिस के क्लर्क थे।

राहुल भट्ट की हत्या के 24 घंटे की भीतर ही सुरक्षाबलों ने उनकी हत्या में शामिल 3 आतंकियों को मार गिराया था। राहुल की हत्या के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि आतंकियों ने एक SPO रियाज के घर में घुसकर उसे गोली मार दी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button