
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच एक्टर ने ‘दोस्ताना 2’ से शुरू हुई करण जौहर से अनबन के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि क्या बॉलीवुड उनके खिलाफ है?
खबरों पर कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी
एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक से पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री के लोगों के साथ मतभेद के चलते उन्हें काम से हाथ धोना पड़ा है, क्योंकि वह फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करता हूं। इस बारे में मैं इतना ही कहना चाहूंगा। आप मेरी आने वाली फिल्मों को देख लीजिए।’
‘लोग बनाते हैं बात का बतंगड़’
कार्तिक से फिल्म इंडस्ट्री के कुछ अंदर के लोगों के उनके खिलाफ लॉबी बनाने को लेकर भी पूछा गया। इसपर कार्तिक ने कहा, ‘क्या होता है कभी-कभी लोग बात का बतंगड़ बनाते हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। किसी के पास इतना समय नहीं है। हर कोई सिर्फ काम करना चाहता है, अच्छा काम कीजिये। इसके अलावा बाकी सब अफवाहें हैं।’
कार्तिक को किया गया था बाहर
धर्मा प्रोडक्शंस ने साल 2019 में फिल्म दोस्ताना 2 बनाने का ऐलान किया था। कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ गया था। प्रोडक्शन हाउस के फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करने से पहले ही कार्तिक आर्यन और फिल्म निर्माता के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं।
खबर आई थी कि कार्तिक के ‘अनप्रोफेशनल’ व्यवहार के चलते करण जौहर उनसे नाराज हो गए थे। साथ ही बताया गया था कि इसी के चलते दोस्ताना 2 से उन्हें बाहर कर दिया गया है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर और टीवी एक्टर लक्ष्य नजर आने वाले थे।
कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ अक्षय कुमार और विद्या बालन की 2007 की हॉरर कॉमेडी का सीक्वल है। यह 20 मई को रिलीज होने वाली है। इसमें फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा तब्बू और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं। आने वाले समय में कार्तिक ‘शहजादा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- Doctor Strange 2: ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ में दिखेगा वांडा का नया रूप, इस दिन रिलीज होगी फिल्म