
स्पोर्ट्स डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही रोहित शर्मा टी-20 से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं। अब उन्होंने टेस्ट और वनडे में खेलने को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया है। रोहित ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि, मुझे कम से कम कुछ समय के लिए खेलते हुए देखेंगे। भारत ने हाल ही में रोहित की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था और 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा समाप्त किया था।
जय शाह ने कही थी ये बात
इससे पहले BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वीडियो संदेश जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतेगी।
अभी भी बहुत कुछ बाकी है : रोहित शर्मा
भारत की खिताबी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से ही रोहित शर्मा के वनडे और टेस्ट करियर पर भी बात की जा रही है। रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे।
वहीं अब 37 वर्षीय रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वो हाल-फिलहाल रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं। डलास में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान रोहित से रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल पूछा गया था। भारतीय कप्तान ने कहा कि, वह ऐसे शख्स नहीं हैं जो बहुत आगे के बारे में सोचते हैं, लेकिन अभी भी उनमें बहुत कुछ बाकी है। इसलिए निश्चित रूप से आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे।
रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप
पिछले महीने के आखिरी में वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने रोहित की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता। भारत ने इससे पहले 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- यह मेरा आखिरी गेम था
मैच के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, “यह मेरा आखिरी गेम भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैं इसको (ट्रॉफी) बहुत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हमने सीमा पार कर ली।”
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया संन्यास का ऐलान, दोनों बोले- ये उनका आखिरी टी-20 मैच था
रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
- 159 मैच, 4231 रन, 32.05 औसत
- 5 शतक, 32 अर्धशतक, 140.89 स्ट्राइक रेट
- 383 चौके, 205 छक्के
रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल करियर
- 262 मैच, 10709 रन, 49.12 एवरेज
- 31 शतक, 55 अर्धशतक, 91.97 स्ट्राइक रेट
- 994 चौके, 323 छक्के
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
- 59 मैच, 4137 रन, 45.46 एवरेज
- 12 शतक, 17 अर्धशतक, 57.05 स्ट्राइक रेट
- 452 चौके, 84 छक्के
ये भी पढ़ें- BCCI सचिव जय शाह ने कहा- रोहित की कप्तानी में WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी में बनेंगे चैंपियन