इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : करणी सेना का प्रदर्शन खत्म, दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति; पुलिस ने मांगा 8 दिन का समय

उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम पर चल रहा करणी सेना का प्रदर्शन आज शाम को खत्म हो गया। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद समाप्त किया गया। वहीं पुलिस द्वारा इसके लिए 8 दिन का समय मांगा गया है।

महिदपुर थाना प्रभारी को हटाने के लिए कर रहे थे प्रदर्शन

करणी सेना द्वारा महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक को हटाए जाने की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से पुलिस कंट्रोल रूम के समक्ष धरना देकर भूख हड़ताल की जा रही थी। जिसमें आज करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर भी शामिल हुए। इधर, शाम को दोनों पक्षों के बीच सहमति बन जाने के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।

शिकायतों की जांच की जाएगी

इस संबंध में एडिशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत बआकलवर ने बताया कि थाना प्रभारी के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच 1 सप्ताह में करा ली जाएगी, जिसमें वह दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर, करणी सेना के जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि यदि दिए गए समय मैं थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अगला डेरा महिदपुर में डाला जाएगा।

(इनपुट-संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: Ujjain : प्रदर्शन में करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष हुए शामिल, पुलिस कंट्रोल रूम छावनी में तब्दील, एक कार्यकर्ता की बिगड़ी तबीयत; देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: उज्जैन में थाना प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन, करणी सेना ने कंट्रोल रूम घेरा; पुलिस ने रोका तो भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button