जबलपुरमध्य प्रदेश

सीधी में हादसा : बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल

मप्र के सीधी जिले में बुधवार को एक हादसा हो गया। जिले के बहरी थाने के पास सीधी से बनारस जा रही यात्री बस और सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यात्रियों में मची चीख-पुकार

जानकारी के मुताबिक, सीधी से बनारस जा रही यात्री बस में दर्जनभर से ज्याद यात्री बैठे हुए थे। इस दौरान बस की पटना बहरी बाजार के पास सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई। ये घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। घटना में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस और ट्रक के चालकों की स्थिति के बारे में पता नहीं चल सका है।

पुलिस घटना की जांच में जुटी

हादसे में दोनों वाहन सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं इस घटना में बस में बैठे दर्जनभर से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं। इसमें गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को बहरी से सीधी अस्पताल रेफर किया गया है। बहरी पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: खंडवा : कुएं में पिता और बेटी का शव मिला, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button