
इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश जो कि गुजरात के गोधरा जिले के थाना पंचमहल क्षेत्र में चोरी कर फरार हुए हैं। आरोपियों की जब तलाशी की गई तो इंदौर क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपी गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने राजस्थान के चित्तौड़ और प्रतापगढ़ में चोरी की वारदात को कबूल किया। आरोपी के पास से 20 लाख रुपए का सोना चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। आरोपी राजस्थान, गुजरात में वारदात कर इंदौर आ जाया करते थे। चोरी के रुपयों से आरोपियों ने एक कार भी खरीद ली थी। वहीं, पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया है।
जानें पूरा मामला
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरु पाराशर ने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश इंदौर से गुजरात, राजस्थान, प्रतापगढ़ जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। वहीं, क्राइम ब्रांच द्वारा तीन आरोपी जावेद निवासी आजाद नगर, मनीष उर्फ टोनी व कोहिनूर उर्फ भूरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 20 लाख रुपए का मशहूका भी जब्त हुआ है। आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए सड़क मार्ग से राजस्थान और गुजरात जाते थे और वहां चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फिर से इंदौर आ जाते थे। आरोपियों ने चोरी के रुपयों से एक कार खरीदी, जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले गुजरात के गोधरा जिले के थाना पंचम महल में एक व्यापारी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने फरियादी के घर से 10 लाख सोने-चांदी के आभूषण सहित रुपयों पर हाथ साफ कर लिया था। यहां थाना पंचम महल में धारा 454 में मामला पंजीबद्ध हुआ था। बता दें कि तीनों आरोपियों में से जावेद मंदसौर में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा था। जावेद के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर थाना विजय नगर, एमआईजी, चंदन नगर, खजराना, बाणगंगा थाना सहित कई थाना क्षेत्रों में 14 से अधिक मामले पंजीबद्ध हैं।
सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपियों ने गुनाह कबूला
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने राजस्थान के थाना चित्तौड़ के पास कपासन में 10 मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल करा। जहां से वह नकदी के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए थे। वहीं, तीसरी वारदात राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भी आरोपियों द्वारा की गई है। आरोपी कई बार मंदसौर से मादक पदार्थ लेकर इंदौर आते थे और अलग-अलग इलाकों में वह बेच दिया करते थे।
(इनपुट – हेमंत नागले)