ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : पत्नी-बेटे की हत्या वाले बका पर एसआई के फिंगर प्रिंट, फॉरेंसिक टीम ने किया खुलासा

भोपाल। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ रहे एसआई सुरेश कुमार खांगुड़ा की खुदकुशी, उनकी पत्नी कृष्णा वर्मा और दो साल के बेटे इवान उर्फ सार्थक की हत्या की पहेली अभी भी उलझी हुई है। केस की जांच में नया खुलासा हुआ है। जिस बके से पत्नी और बेटे की हत्या की गई थी, उस बका पर एसआई के फिंगर प्रिंट मिले हैं। फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद इसका खुलासा किया है।

पुलिस को बका के अलावा, बीयर की बोतल, दरवाजे पर भी एसआई के फिंगर प्रिंट मिले हैं। फिंगर प्रिंट यूनिट ने जांच रिपोर्ट को कोलार पुलिस को भेजेगी।

बेरहमी से काटा गया था पत्नी का गला

शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में पत्नी कृष्णा की बेहरमी से गला काटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पीएम करने वाले डॉक्टरों का मत है कि कृष्णा के गले पर एक से ज्यादा बार वार किए गए थे, जिससे उसे मल्टीपल इंजुरी आई थी। इस दौरान कृष्णा ने हमलावर के बाल नोंचकर बचने का प्रयास किया था, इसके निशान मिले हैं। इधर, बेटे इवान के गले पर एक ही वार किया गया था, जिससे उसकी गर्दन करीब 90 फीसदी तक कटने से मौत हो गई थी। पुलिस ने कोलार से मिसरोद तक के करीब 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, लेकिन सही रूटमैप तैयार नहीं हो पाया है। अब इस मामले में क्राइम ब्रांच को भी लगाया जा रहा है।

डॉक्टर ने कहा-परेशान थे एसआई, दी थीं दवाएं

एसआई के कमरे से पुलिस ने एक दवाई का पर्चा जब्त किया था, जिसमें न्यूरो से जुड़ी दवाइयों का उल्लेख था। मंगलवार को कोलार थाना पुलिस ने इलाज करने वाले डॉक्टर के बयान दर्ज किए। पूछताछ में डॉक्टर ने बताया कि एसआई पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने उन्हें दवाइयां दी थीं। इसके अलावा डॉक्टर ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी, जिससे घटना के कारणों का खुलासा हो सके।

क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब है कि मूलत: आगर-मालवा निवासी सुरेश कुमार खांगुड़ा (32) एसआई थे और कोलार रोड की राजवैध कॉलोनी स्थित मकान नंबर एफ-53 में किराए से रहते थे। परिवार में पत्नी कृष्णा खागुड़ा (28) और दो साल का बेटा ईवान था। ईवान का आने वाली 17 मार्च को दूसरा जन्मदिन था। 10 मार्च शुक्रवार की रात मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर से सुरेश खांगुड़ा का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था। पटरी के किनारे एक डिस्कवर बाइक खड़ी थी। बाइक नंबर के आधार पर पहचान होने के बाद शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिस कोलार स्थित सुरेश के घर पहुंची, तो पत्नी कृष्णा और ईवान के शव पड़े मिले। दोनों की मीट काटने वाले बका से गला रेतकर नृशंस हत्या की गई थी।

बीयर की आधी खाली बोतल और दवाई का पर्चा मिला

एसआई के कमरे की तलाशी के दौरन बीयर की आधी खाली बोतल और एक दवाई का पर्चा मिला है। यह पर्चा सुरेश कुमार का था, जिसमें न्यूरो से जुड़ी दवाइयों का उल्लेख था। इसके साथ बच्चे की लाश के पास बेड पर ही मीट काटने वाला बका पड़ा हुआ था। बका नया दिखाई दे रहा था, जिससे अनुमान है कि उसे जल्द ही खरीदा गया होगा।

पुलिस का कहना है कि दोनों के मोबाइल जांच के लिए भेज दिए गए है। मोबाइल की कॉल डिटेल व डाटा मिलने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है।

यूपीएससी की तैयारी कर रहा था

कोलार थाना क्षेत्र के राजवैद्य कॉलोनी में रहने वाला एसआई सुरेश कुमार खांगुड़ा होनहार था। 10 साल पहले वर्ष 2013 में वह पुलिस विभाग में सिपाही के तौर पर भर्ती हुआ और 2015 बैच में उसने एसआई की परीक्षा दी। उसके बाद 2016 में वह सब इंस्पेक्टर बन गया था। इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। कृष्णा की साल 2017 में सुरेश कुमार के साथ शादी हुई थी।

ये भी पढ़ें: सब इंस्पेक्टर ने पत्नी-बेटे की हत्या कर किया सुसाइड, घर से बरामद हुई बीयर की आधी खाली बोतल और दवाई का पर्चा

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button