मध्यप्रदेश के जबलपुर में शहपुरा थाना अंतर्गत पुलिसकर्मियों का ठुमके लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि न्यू ईयर पर देर रात पार्टी मनाते हुए 3 पुलिसकर्मियों ने डांस किया। इस दौरान डीजे पर ‘दरोगा जी चोरी हो गई’ और नागिन डांस की धुन पर पुलिसकर्मी थिरकते नजर आए। हालांकि डांस का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया।
जबलपुर के शहपुरा थाने में ठुमके लगाने वाले पुलिस कर्मियों से ASP ने की पूछताछ, TI से मांगी जांच रिपोर्ट। #ViralVideo #Shahpura #JabalpurNews pic.twitter.com/4kSJh6QT5V
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) January 5, 2022
पुलिसकर्मियों को ASP ने किया तलब!
ASP शिवेश सिंह बघेल ने तीनों पुलिसकर्मियों को दफ्तर बुलाकर पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक, ASP ने शहपुरा थाना प्रभारी को जांच रिपोर्ट तैयार करने लिए निर्देश दिए हैं।
पुलिसकर्मियों ने वायरल किया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, शहपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी राहुल गुप्ता, मनु सिंह और विकास सिंह वीडियो में डांस करते दिख रहे हैं। बता दें कि वीडियो बनाने के बाद पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर खुद ही वायरल किया है। गौरतलब है कि राहुल गुप्ता गोपनीयता भंग करने के मामले में दो बार लाइन अटैच हो चुका है।