
उज्जैन। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार तड़के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की। डीके भगवान महाकाल और काल भैरव के भक्त हैं। उन्होंने बताया, ‘जब खराब समय चल रहा था, तब भी मैं महाकाल के दर्शन के लिए तीन बार उज्जैन आ चुका हूं।’
मंदिर BJP की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं : डिप्टी सीएम
डीके शिवकुमार दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। वे शनिवार रात ही उज्जैन आ गए थे, रात में ही वे महाकाल मंदिर और काल भैरव मंदिर के दर्शन करने गए। उन्होंने सर्किट हाउस में आराम किया और रविवार तड़के होने वाली भस्म आरती में सम्मिलित हुए। दर्शन के बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर जप किया और ध्यान लगाते नजर आए।
भस्मआरती के दौरान उनके साथ विधायक महेश परमार, विधायक जीतू पटवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल भी मौजूद थे। वहीं इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमा ने कहा कि हिंदुत्व, मंदिर और भगवान भारतीय जनता पार्टी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं हैं।
#उज्जैन: कर्नाटक के डिप्टी सीएम #डीके_शिवकुमार ने लिया भस्मारती मैं हिस्सा, 2 दिन के धार्मिक प्रवास पर आए हैं डीके, कल किए थे दतिया की #पीतांबरा_पीठ के दर्शन, पूर्व मंत्री #जीतू_पटवारी भी रहे साथ, देखें Video#MPNews #PeoplesUpdate #DKShivakumar #Ujjain #Mahakaleshwar @INCMP… pic.twitter.com/7OejAhSSkn
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 11, 2023
MP चुनाव पर क्या बोले
कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा कि, अब मध्य प्रदेश की जनता भी बीजेपी की सरकार से परेशान हो गई है। आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। कमलनाथ, दिग्विजय सहित सारे नेता साथ काम कर रहे हैं और इस बार मध्य प्रदेश में भी सरकार बदलेगी। उन्होंने एमपी में कांग्रेस को कर्नाटक से ज्यादा सीट मिलने का दावा किया है।