जबलपुरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

Swami Swaroopanand Death : पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज तक इन दिग्गजों ने जताया दुख

द्वारका एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को 99 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आखिरी सांस ली। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गजों ने शोक जताया है।

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से आशीर्वाद लेते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। शोक के इस समय में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। सनातन संस्कृति व धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित उनके कार्य सदैव याद किए जाएँगे। उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें। ॐ शांति।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा- श्रीद्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य, स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से मुझे वेदना की अनुभूति हुई है। उन्होंने भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को समृद्ध करने के साथ समाज-कल्याण के लिए भी काम किया। उनके सभी अनुयायियों के प्रति हृदयतल से अपनी संवेदना करता हूँ। ॐ शांति!

ये भी पढ़ें- शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन, 99 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा- श्री द्वारका-शारदा पीठ व ज्योतिर्मठ पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्रद्धेय स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का ब्रह्मलीन होना संत समाज की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल हिंदू समाज को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- भगवान शंकराचार्य द्वारा स्थापित पश्चिम आम्नाय श्रीशारदापीठ के पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्राणांत की सूचना अत्यंत दुःखद है। पूज्य स्वामी जी सनातन धर्म के शलाका पुरुष एवं सन्यास परम्परा के सूर्य थे। भारतीय ज्ञान परम्परा में आपके अतुलनीय योगदान को अखिल विश्व अनंत वर्षों तक स्मरण रखेगा। पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के चरणों में अनंत श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं। ॐ शांति।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- ज्योतिष एवं द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के नरसिंहपुर के झोतेश्वर आश्रम में ब्रह्मलीन होने की सूचना मिली है। परम पिता परमेश्वर से उनकी पुण्यात्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।

मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- ज्योतिर्मठ एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य पूज्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के देवलोक गमन का दुःखद समाचार मिला। उनका अवसान धर्म जगत के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपनी श्रीचरणों में विश्रांति प्रदान करें। पूज्य शंकराचार्य जी के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन।

ये भी पढ़ें- Swami Swaroopanand : 9 साल की उम्र में धर्म के लिए छोड़ा घर, आजादी के लिए गए जेल… 19 साल की उम्र में कहलाए ‘क्रांतिकारी साधु

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा- परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी के देवलोक गमन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्वामी जी द्वारा किए गए कार्यों का सनातन समाज सदैव ऋणी रहेगा। उनके श्रीचरणों में कोटि कोटि वंदन! ॐ शांति।

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा- द्वारका एवं ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य, परम् पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के देवलोकगमन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं सभी अनुयायियों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- परम पूज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी शंकराचार्य सरस्वती जी के देवलोक गमन का समाचार बेहद दुखद व पीड़ादायक है। अभी कुछ दिन पूर्व ही उनके 99वें प्राकट्योत्सव एवं शताब्दी प्रवेश वर्ष महोत्सव में शामिल होकर उनके श्रीचरणों में नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला था।

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से आशीर्वाद लेते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

कमलनाथ ने ट्वीट में आगे लिखा- गुरु जी का आशीर्वाद व स्नेह हम सभी पर सदैव रहा है। गुरु जी ने जीवन पर्यन्त धर्म, जनसेवा, समाज कल्याण, परोपकार, मानवता के कई उल्लेखनीय कार्य किए है। उनका जाना धर्म के क्षेत्र की एक ऐसी क्षति है जो अपूरणीय है। उनके श्रीचरणो में नमन। ईश्वर सभी भक्त गणो को यह भीषण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा- हमारे पूज्य गुरुदेव जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के देवलोक गमन की खबर मेरे लिए गहरे आघात जैसी है और बड़ी व्यक्तिगत क्षति है। वह मेरे मार्गदर्शक तो थे ही, मेरे बहुत बड़े शुभचिंतक भी थे। मैं उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ॐ शांति।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के ब्रह्मलीन होने का समाचार दुःखद है। उन्होंने हमेशा धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। सादर श्रद्धांजलि।

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा- जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के महाप्रयाण का समाचार सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा। स्वामी जी ने धर्म, अध्यात्म व परमार्थ के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। साल 2021 में प्रयागराज में गंगा स्नान के बाद उनका आशीर्वाद प्राप्त कर देश व धर्म की उदारता व सद्भावना पर उनके साथ चर्चा करने का मौका मिला। स्वामी जी ने मेरे पिता के रहते हुए 1990 में हमारी गृहप्रवेश की पूजा कराई थी। ये पूरे समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस कठिन समय में स्वामी जी के अनुयायियों को कष्ट सहने का साहस दें। ॐ शांति।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button