जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

उमरिया : रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए जनपद CEO, पीएसओ से की थी 10 हजार की डिमांड, घर पर घूस लेते लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा

उमरिया। जिले की करकेली जनपद के CEO दिवाकर पटेल 10 हजार की रिश्वत लेते हुए अपने सरकारी आवास पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा धर-दबोचे गए। रीवा से आए लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह की 15 सदस्यीय टीम ने इस छापे की कार्यवाही को अंजाम दिया। जनपद सीईओ पटेल ने करकेली में ही पदस्थ पीएसओ रामलखन साकेत से क्रमोन्नति की राशि पास करने के ऐवज में रिश्वत मांगी थी। इसके बाद फरियादी पीएसओ ने इस मामले में लोकायुक्त से संपर्क किया। शिकायत मिलने के बाद प्लान बनाकर रीवा से आई लोकायुक्त की टीम ने सोमवार सुबह 9.30 बजे जनपद सीईओ को उनके करकेली स्थित सरकारी आवास पर रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप कर लिया।

 

महीनों से अटकाए हुए था क्रमोन्नति की राशि

फरियादी रामलखन साकेत ने बताया कि जनपद सीआईओ क्रमोन्नति की राशि की स्वीकृति लंबे समय से अटकाए हुए था। हालांकि इसी जनपद में पदस्थ दो अन्य पीएसओ को क्रमोन्नति का लाभ काफी पहले ही स्वीकृत हो गया ता। इसके बाद रामलखन ने जब जनपद सीईओ से संपर्क किया, तो उससे इस राशि को स्वीकृत करने के बदले में  घूस मांगी गई। छापे के बाद लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जनपद सीईओ डीएन सिंह को रंगे हाथ ट्रेप किया गया है और इस मामले में नियम के मुताबित प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है । जनपद सीईओ की आवास से गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त की टीम उन्हें साथ लेकर जनपद सीईओ कार्यालय भी पहुंची और वहां भी छान-बीन की।

ये भी पढ़ें – Maharashtra : अजित पवार 5वीं बार बने डिप्टी CM, महाराष्ट्र में 2019 के बाद से 4 शपथ ग्रहण समारोहों का आयोजन

संबंधित खबरें...

Back to top button