
मंदसौर के गौरव दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पहुंचे। सीएम शिवराज ने शहर के तेलिया तालाब पर स्थापित की गई सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज का एक बार फिर अलग अंदाज नजर आया।
सीएम ने कचोरी खाने की इच्छा जाहिर की…
मंदसौर में गौरव दिवस पर जन सभा को संबोधित करते हुवे मंदसौर की खानपान की दुकानों और यहां के गुप्ता जी की कचोरी, मुनिमजी का पाव बड़ा की तारीफ करते हुए मंच से कचोरी खाने की इच्छा जाहिर की। सभा समाप्ति के बाद मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया सीएम और मंत्रियों को मिर्ची बड़े खिलाने के लिए मंदसौर रेलवे स्टेशन की सबसे पुरानी दुकान भाटी जी भजिए वाले के यहां लेकर गए और गरमा गर्म मिर्ची के भजिए खिलाएं।
सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने #मंदसौर में कार्यक्रम के बाद खाए मिर्ची के भजिए।@ChouhanShivraj #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/X33BqVKfcW
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 8, 2022
सीएम बोले- मसाला अच्छा डालना
इस दौरान सीएम शिवराज ने भजिए में मसाला अच्छा डालने को भी कहा। इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला भाजपा अध्यक्ष नाना लाल अटोलिया भी मौजूद रहे। सीएम ने सबको अपने हाथों से भजिए खिलाएं। वहीं इस घटना का उल्लेख उन्होंने अपने मंच पर दिए भाषण के दौरान भी किया था।
#गुजरात_चुनाव_परिणामों पर सीएम @ChouhanShivraj का बयान, गुजरात की विजय, विजय नहीं महाविजय है अभूतपूर्व है।ये केवल महाविजय नहीं, @narendramodi जी के प्रति विश्वास, श्रद्धा और स्नेह का प्रकटीकरण हुआ है। विजय के लिए गुजरात की जनता के प्रति हृदय से आभार। #GujaratElectionResults pic.twitter.com/7gTiM0WPM1
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 8, 2022
गुजरात में विकास की आंधी में कांग्रेस उड़ गई : सीएम
इधर, गुजरात चुनाव परिणामों में पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुजरात की विजय सिर्फ विजय नहीं महाविजय है। अभूतपूर्व और अकल्पनीय महाविजय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति श्रद्धा, विश्वास और स्नेह का प्रकटीकरण हुआ है। जन जन के मन में वे बसे हैं। गुजरात में जो विजय हुई है, उसने सिद्ध किया है कि वास्तव में कल्पवृक्ष है। गुजरात विकास मॉडल को आज दुनिया अपना रही है। गुजरात में विकास और जनकल्याण की आंधी में कांग्रेस उड़ गई। ऐसे में अब मध्य प्रदेश में भी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में गुजरात के समान ही जीत दर्ज करने का दावा किया जा रहा है।
कांग्रेस खोजो यात्रा न निकालनी पड़े : सीएम
सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर तंज कंसते हुए कहा कि राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। ऐसा ना हो बाद में उनको ‘कांग्रेस खोजो यात्रा’ निकालनी पड़े। सीएम ने कहा कि कांग्रेस का 20 पर सिमट जाना अपने आप में कांग्रेस की स्थिति को स्पष्ट करता है। भारतीय जनता पार्टी के लिए विजय अद्भुत है अभूतपूर्व है। शिवराज ने कहा कि गुजरात की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास है।