इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : 9 लाख का जीरा चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार, गोडाउन की चाबी चुराते CCTV कैमरे में कैद हुआ आरोपी

इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के गोदाम से 9 लाख का जीरा चोरी होने की घटना सामने आई। पुलिस लगातार आरोपों की तलाश कर रही थी। गोदाम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में व्यापारी के यहां ट्रांसपोर्ट का काम करने वाला एक नौकर गोदाम की चाबी चोरी करते हुए दिखाई दिया। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे ही चोरी किया हुआ जीरा बरामद कर लिया गया है।

चाबी चुराते दिखाई दिया नौकर

जानकारी देते हुए जूनी इंदौर थाना प्रभारी शैलेंद्र जादौन ने बताया कि इलाके में रहने वाले एक व्यापारी द्वारा लोहा मंडी के गोदाम से चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद जब गोदाम में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें वहीं पर ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले नौकर योगेश राठौर निवासी बड़नगर उज्जैन गोदाम की चाबी चोरी करते हुए दिखाई दिया।

चोरी का जीरा किया बरामद

नौकर पर शक होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जब थाने लाया गया तो वह टूट गया और उसने जीरा चोरी करना कबूला। आरोपी के निशानदेही के बाद चोरी किया हुआ जीरा भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- सिहोरा : खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा दूसरा ट्रक, चार लोगों की मौत, NH-30 पर मोहतरा टोल प्लाजा के पास की घटना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button