
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 3,714 नए मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। जबकि 2513 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,85,049 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
कुल मामले : 4,31,85,049
सक्रिय मामले : 26,976
कुल रिकवरी : 4,26,33,365
कुल मौतें : 5,24,708
कुल वैक्सीनेशन : 1,94,27,16,543
क्या है रिकवरी रेट ?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक्टिव मामलों में कुल वायरस का 0.06 फीसदी है। जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.72 फीसदी दर्ज की गई थी।
सोमवार को कितने सैंपल टेस्ट किए ?
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 3,07,716 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 85,32,09,262 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। लगातार दूसरे दिन राज्य में 1 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। सोमवार को 1036 नए केस रिपोर्ट किए गए। पिछले 7 दिनों का औसत देखें तो ये 26 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है, जब कोरोना केस घटने शुरू हुए थे। पॉजिटिविटी रेट भी 4.25 प्रतिशत है, जो 13 फरवरी के बाद अधिकतम है।
दिल्ली में 247 नए संक्रमित मिले
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कल कोरोना वायरस के 7128 सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें से 3.47 फीसदी लोगों में संक्रमण पाया गया।
मध्यप्रदेश में संक्रमण दर हुई कम
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 34 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। प्रदेश में 236 एक्टिव केस हैं। संक्रमण दर घटकर 0.32% हो गई है। रिकवरी दर 98.70% है।
ये भी पढ़ें – Monkeypox Virus: खतरनाक होता जा रहा है मंकीपॉक्स, 27 देशों के 780 लोग संक्रमित; WHO ने बताए रोकने के उपाय