अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

हमास ने इजराइल पर दागे 5 हजार रॉकेट : रिहायशी इमारतों को बनाया निशाना, इजराइल ने भी किया ऐलान-ए-जंग

तेल अवीव। इजराइल फिलिस्तीन में एक बार फिर जंग छिड़ गई है। गाजा स्थित फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल के तीन शहरों पर रॉकेट अटैक कर दिया है। तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर में रिहायशी इमारतों पर ये रॉकेट गिरे। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा घायल हो गए। वहीं बताया जा रहा है कि, इससे नाराज इजराइल ने युद्ध का ऐलान कर दिया है। इस बीच अमेरिका ने इजराइल को अपना पूरा समर्थन दिया है।

इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू : हमास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के नेता मोहम्मद डेफ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, इस ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म” रखा गया है। जिसे शुरू करने के लिए हमास ने इजराइल में शनिवार तड़के पांच हजार रॉकेट दागे हैं। हमने यह फैसला किया है कि अब बहुत हो गया। हम सभी फिलिस्तीनियों से इजराइल का सामना करने का आग्रह करते हैं।”

इजराइल के सैनिकों के लिए ‘रेडिनेस फॉर वॉर’ का अलर्ट जारी

वहीं इजराइल की सेना के मुताबिक, गाजा पट्टी से 2,200 रॉकेट फायर किए गए। इजराइल की सेना ने भी कहा है कि, वो जंग के लिए तैयार है। आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए ‘रेडिनेस फॉर वॉर’ का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, मोहम्मद डेफ को इजरायल ने कई बार मारने की कोशिश की है लेकिन वह हर बार बच जाता है। डिफेंस मिनिस्ट्री के हेडक्वार्टर में इजराइली कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास के खिलाफ आधिकारिक तौर पर जंग का ऐलान कर सकते हैं।

हमास बोला- ये मस्जिद को अपवित्र करने का बदला

हमास ने खासतौर पर दक्षिण और मध्य इजराइल को निशाना बनाया है। दक्षिणी क्षेत्र में सैन्य कैंप पर हमला किया गया है। हमास ने कई इजराइली सैनिकों को भी बंधक बना लिया है। हमास के मुताबिक, ये हमला येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। बता दें कि, अप्रैल 2023 में इजराइली पुलिस ने अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

क्या है गाजा पट्टी का पूरा विवाद ?

गाजा पट्टी एक छोटा सा फिलिस्तीनी क्षेत्र है, यह मिस्र और इजराइल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है। इस पर ‘हमास’ द्वारा शासन किया जाता है जो इजराइल विरोधी आतंकवादी समूह है। बता दें कि, फिलिस्तीन अरबी और बहुसंख्य मुस्लिम बहुल इलाका है। फिलिस्तीन और कई अन्य मुस्लिम देश इजराइल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इनकार करते हैं।

UN ने 1947 के बाद फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांट दिया था। जिसके बाद से ही फिलिस्तीन और इजराइल के बीच संर्घष जारी है। जिसमें एक अहम मुद्दा जुइस राज्य के रूप में स्वीकार करना है तो दूसरा गाजा पट्टी है। यह इजराइल की स्थापना के समय से ही इजराइल और दूसरे अरब देशों के बीच संघर्ष का कारण साबित हुआ है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button