
हेमंत नागले, खरगोन। खरगोन बस हादसे के बाद इंदौर यातायात विभाग द्वारा बसों को किया जा रहा है। क्षेत्र के यात्रियों से भी कहा जा रहा है कि ड्राइवर यदि तेज गति या गलत गाड़ी चला रहा है तो उसका फोटो खींचकर सिटीजन कॉप पर डालें और जागरूक नागरिक बनें।
यातायात विभाग की मुहिम
दरअसल, खरगोन बस हादसे में हुई 24 लोगों की मौत के बाद जहां प्रदेश भर के यातायात विभाग द्वारा लंबी दूरी की चलने वाली निजी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। वहीं, इंदौर के यातायात डीएसपी बसंत कॉल द्वारा शुक्रवार को देवास रोड स्थित कई बसों को चेक किया गया। बसों के अंदर जाकर यात्रियों से ही ड्राइवर द्वारा गाड़ी किस तरह से चलाई जा रही थी और क्या गाड़ी की गति थी, ड्राइवर द्वारा कहीं ओवरटेक किया गया था, यह भी यात्रियों से ही पूछा जा रहा है।
जागरूक नागरिक बनें
बसंत कॉल द्वारा यात्रियों को समझाते हुए कहा गया कि जितनी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है उतनी ही जिम्मेदारी आम नागरिकों की भी होती है। जहां एक ओर यात्रा के दौरान यदि किसी प्रकार से भी ड्राइवर की गलती रहती है तो पुलिस को सूचना देनी चाहिए। वहीं, यदि आप किसी यात्रा के बीच स्थान पर उतरते हैं तो संबंधित बस नंबर का फोटो खींचकर उसे तुरंत सिटीजन कॉप पर डालें। जिससे कि यातायात विभाग उस पर कार्रवाई कर सके और जागरूक नागरिक बनें।
#खरगोन_बस_हादसे के बाद #यातायात_विभाग की मुहिम, लंबी दूरी की बसों में #ट्रैफिक_डीएसपी स्वयं जाकर कर रहे गाड़ियों की चेकिंग। यात्रियों से पूछा जा रहा- बस ड्राइवर तेज गति से गाड़ी तो नहीं चला रहा है।#KhargoneBusAccident @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/3pJdP2GYv8
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 12, 2023