भोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस अध्यक्ष के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे भोपाल पहुंचे, बोले- यह हमारे घर का चुनाव है

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे आज भोपाल दौरे आए हैं। खड़गे ने पीसीसी पहुंचकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगा। अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव है। बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के दूसरे दावेदार शशि थरूर 14 अक्टूबर को भोपाल आ रहे हैं।

बकरीद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे : खड़गे

मीडिया से चर्चा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश के बाद नामांकन भरा है। यह हमारे घर का चुनाव है। मेरी पहचान पार्टी और कार्यकर्ताओं से हैं। उन्होंने पीएम बनने के सवाल पर कहा कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे…।

बीजेपी संविधान को नष्ट कर रही : खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान को नष्ट कर रही है। कांग्रेस को जनता का सपोर्ट मिलने के बाद बीजेपी ने संविधान के खिलाफ जाकर चोरी की। कांग्रेस की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक रहेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज जो काम कर रही है, उसके खिलाफ लड़ना है। फिर चाहे वह बेरोजगारी हो या देश की आर्थिक स्थिति।

खड़गे बोले- लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं

खड़गे ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं। आइडियोलॉजी की लड़ाई में समय या उम्र नहीं, बल्कि आपकी विचारधारा और मानसिकता मायने रखती है। कांग्रेस पार्टी से लगातार जा रहे लोगों पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव के बाद इसके कारणों पर चर्चा होगी।

खड़गे 50 साल में चुनाव नहीं हारे : वल्लभ

पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने डेलीगेट्स से मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में मतदान की अपील की। गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी के आंख में आंख डालकर प्रश्न पूछते हैं। खड़गे जी मैं शब्द का प्रयोग नहीं करते। मल्लिकार्जुन खड़गे 50 साल में एक भी चुनाव नहीं हारे हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर कमलनाथ बोले- दिग्विजय सिंह से सुबह हुई बात… नहीं भरेंगे नामांकन; मल्लिकार्जुन का देंगे साथ

45 मिनट बंद कमरे में की बात

मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस दौरान पीसीसी में पूर्व सीएम कमलनाथ, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ उन्होंने बंद कमरे में करीब 45 मिनट बात की। वे कांग्रेस नेता और पीसीसी डेलीगेट्स से भी मिले।

प्रदेश के 502 प्रतिनिधि करेंगे मतदान

प्रदेश कांग्रेस में 502 प्रतिनिधि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 15 मनोनीत सदस्य और 487 प्रतिनिधि है। जिसमें कांग्रेस के 95 विधायक भी शामिल हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मतदान होगा। कांग्रेस के बड़वाह से विधायक सचिन बिरला चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे। उन्होंने अपनी उपेक्षा का आरोप लगा कर भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया था। इसके बाद से कांग्रेस उनकी सदस्यता खत्म करने के लिए विधानसभा में आवेदन कर चुकी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button