भोपालमध्य प्रदेश

खरगोन : नहर में गिरा बारातियों का वाहन, 4 लोगों को बचाया, नाबालिग लापता

खरगोन जिले में रविवार रात हादसा हो गया। एक बारातियों का एक वाहन असंतुलित होकर पुनासा परियोजना की मुख्य नहर में जा गिरा। वाहन में 5 लोग सवार थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 4 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया। एक नाबालिग अब भी लापता है। जिसकी तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: सीहोर : केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से दो की मौत, सीएम ने की सहायता राशि की घोषणा

नाबालिग का रेस्क्यू जारी

बेडिया थाने के अनुसार रविवार को पुनासा की बारात हीरापुर पहुंची थी। लौटते समय रात कमें गांव गोराड़िया के निकट वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह पुनासा परियोजना की मुख्य नहर में जा गिरी। वाहन में सवार मालिक अश्विन छगन, सुंदर गंगाराम, संतोष जालम, हरिओम कैलाश, राम पिता सुरेश सभी निवासी खंडवा सवार थे। चार व्यक्ति तैरकर बाहर आ गए। 16 वर्षीय राम में लापता है।

वाहन को नहर से बाहर निकाला

वाहन के नहर में गिरने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मंच गया। बेडिया थाने पर सूचना दी गई। सूचना पर एसडीएम अनुकूल जैन, एसडीओपी विनोद दीक्षित दल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। 16 वर्षीय राम लापता है जिसकी तलाश जारी है। वाहन को रेस्क्यू कर नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया घायल संतोष की हालत नाजूक है। जिसे खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button