जबलपुरमध्य प्रदेश

हेड कांस्टेबल की हत्या कर शव को 4 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया, 3 दिन से लापता थे

सीहोर जिले के रहने वाले थे हेड कांस्टेबल, हत्या में परिचित युवक का हाथ

छिंदवाड़ा। जिले में एक हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी गई। शव को जंगल में दफना दिया गया। घटना को एक परिचित युवक ने अंजाम दिया है। हेड कांस्टेबल तीन दिन से लापता थे। परिजन समेत पुलिस टीमें उनकी तलाश में लगी थीं। हाल ही में उन्होंने चौरई थाना में ड्यूटी जॉइन की थी।

पुलिस के मुताबिक, चौरई अनुविभाग के चांद पुलिस थाने में हेड कांस्टेबल विजय बघेल (46) पदस्थ थे। वे 15-20 दिन पहले ही पुलिस लाइन से चांद थाने भेजे गए थे। वे परिवार समेत चौरई में रहते थे। दो दिन पहले 20 सितंबर को बघेल के लापता होने की खबर सामने आई। इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की थी। मोबाइल लोकेशन खंगाली और बघेल से फोन पर बात करने वाले दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। उन्होंने सारे मामले का खुलासा कर हत्या करना स्वीकार कर लिया।

धार में मंदिर के बाहर खड़े होने का कारण पूछने पर पुजारी की पीट-पीट कर हत्या

4 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया गया था शव

पूछताछ में पता चला कि बघेल की हत्या कर दी गई और उनका शव सिवनी लाकर बरघाट बम्होड़ी के जंगल में दफनाया गया है। इसके बाद 23 सितंबर को चौरई पुलिस आरोपी को साथ लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने जंगल में 4 फीट गहरे गड्ढे से शव को बाहर निकाला लिया।

बिहार: पड़ोसी के घर टीवी देखने गई 7 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी पांच बच्चों का पिता

आरोपी और हेड कांस्टेबल एक जिले के रहने वाले

पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या में शामिल आरोपी सिवनी के बारापत्थर क्षेत्र का रहने वाला है। बघेल और आरोपी एक-दूसरे से पहले से परिचित थे। हत्या के कारण पता किया जा रहा है। हेड कांस्टेबल मूल रूप से सिवनी के जैतपुर गांव के रहने वाले थे।

हेड कांस्टेबल का शव बरामद करने के लिए पुलिस सिवनी के बम्होड़ी (बरघाट) में गई है। वहां खुदाई की जा रही है। केस में जांच की जा रही है। – शशि विश्वकर्मा, टीआई, चौरई थाना

संबंधित खबरें...

Back to top button