
महाराष्ट्र में पिछले दो हफ्ते से जारी सियासी घमासान खत्म होने की कगार पर है। एक तरफ जहां उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, वहीं दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस आगे की रणनीति तय करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच अब कंगना रनौत का बयान सामने आया है। एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार पर निशाना साधा है।
कंगना: उसका घमंड टूटना भी निश्चित है…
एक्ट्रेस ने कहा, ‘1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोक नेता जय प्रकाश नारायण की एक ललकार से सिंघासन छोड़ो की जनता आती है और सिंघासन गिर गए थे। 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटना भी निश्चित है। यह किसी व्यक्ति की शक्ति नहीं है। ये शक्ति है सच्चे चरित्र की।’
कंगना बोलीं- उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते…
कंगना रनौत आगे कहती हैं, ‘दूसरी बात… हनुमान जी को शिव का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव, जय हिंद, जय महाराष्ट्र।’ बता दें कि वीडियो शेयर करते हुए कंगना रणौत ने ये तक लिख डाला कि ‘जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है…’।
कंगना ने कहा था- जल्द ही तेरा घर टूटेगा
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत, उद्धव ठाकरे सरकार पर तंज कस रही हैं। जब कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया था। उस समय कंगना रणौत ने उद्धव ठाकरे सरकार को ललकारा था और कहा था कि आज मेरा घर टूटा है जल्द ही तेरा घर टूटेगा। अब कंगना का यह बयान काफी वायरल हो रहा है।