
भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टी20 सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद हैं। बता दें कि अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का लक्ष्य पहले मुकाबले को जीतकर विजयी आगाज करने पर है। वहीं, लंबे समय के बाद शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी मैदान पर उतरेगी।
जानें पिच और मौसम की रिपोर्ट
‘दी ओवल’ क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर हल्की हरी घास मौजूद है। तेज गेंदबाजों को कुछ मदद हो सकती है, लेकिन तापमान ज्यादा होने के चलते बहुत ज्यादा मदद की उम्मीद नहीं होगी। माना जा रहा है कि यहां आज का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। यहां स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है।
विराट के खेलने पर सस्पेंस!
जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली ग्रोइन इंजरी के चलते पहले मैच से बाहर रह सकते हैं। कोहली के बाहर रहने की स्थिति में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है। वहीं, शिखर धवन के वापस टीम में आने से ओपनिंग क्रम में बदलाव देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि धवन कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी शुरू कर सकते हैं।
कब और कहां खेला जाएगा मैच ?
भारत और इंग्लैंड के बीच ये मैच लंदन के ‘दी ओवल’ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 5.30 बजे शुरू होगा। इस मैच का टॉस शाम 5 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं मैच ?
भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देखा जा सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ईशान किशन , सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन, रीस टॉप्ली।