
ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने आज एक बड़ी छापामार कार्रवाई की है। शहर में एक प्राइमरी टीचर के समेत 4 ठिकानों पर छापा मारा है। टीम को करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली है। कॉलेजों के साथ-साथ मैरिज गार्डन होने की जानकारी भी सामने आई है। टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं।
ये भी पढ़ें: सहायक शिक्षक के घर EOW का छापा : करोड़ों रुपए कीमत की जमीन, मकान और वाहन के दस्तावेज मिले
ग्वालियर :सहायक शिक्षक प्रशांत परमार के घर ईओडब्ल्यू की रेड। सत्यम टॉवर में हुई रेड। #BreakingNews #GwaliorNews #EOWRaid #PeoplesUpdate pic.twitter.com/me9kGpNO97
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 26, 2022
टीचर के घर समेट 4 ठिकानों पर छापा
बता दें कि ग्वालियर EOW टीम ने शनिवार को प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के 4 ठिकानों पर छापा मारा है। जांच में पता चला कि वह कई कॉलेजों का संचालक है। आरोपी का एक मैरिज गार्डन भी है। इसके साथ ही कई ऑफिस भी चला रहा है। वह 6 से अधिक फर्म भी वह संचालित कर रहा है।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त ने गैस राहत अस्पताल के अकाउंटेंट को रिश्वत लेते पकड़ा; इलाज के बिल भुगतान के लिए मांगी थी 4 हजार की घूस
सत्यम टॉवर स्थित फ्लैट पर मारी रेड
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आय से कई गुना अधिक संपत्ति होने की बात सामने आई है। टीचर सत्यम टॉवर स्थित फ्लैट में परमार रहता था, जिसकी कीमत लाखों रुपए है। EOW डीएसपी सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशांत सिंह परमार के सत्यम टॉवर स्थित फ्लैट पर छापा मारा। वहां से कई दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही 4 ठिकानों पर EOW की कार्रवाई जारी है। टीम के द्वारा दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है।
तृतीय श्रेणी कर्मचारी के पास करोड़ों की संपत्ति
जानकारी देते हुए डीएसपी चतुर्वेदी ने कहा कि जांच चल रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि परमार ने आय से कितनी अधिक संपत्ति जमा कर रखी है। पेशे से वह प्राइमरी टीचर है। तृतीय श्रेणी कर्मचारी के पास करोड़ों की संपत्ति होना चौंकाने वाला है।