भोपालमध्य प्रदेश

PM सुरक्षा पर कमलनाथ का सीएम शिवराज पर हमला, बोले- 18 डिग्री तापमान होने पर भी कांग्रेस को बताएंगे जिम्मेदार

भोपाल। पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर सीएम शिवराज द्वारा कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराए जाने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसा। कहा कि अगर शहर में 18 डिग्री तापमान है तो उसके लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार बोलेंगे। वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा मोदी जी को डरना नहीं चाहिए।

ये भी पढ़ें: MP में लॉकडाउन और बाजार बंद को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

प्रधानमंत्री की रक्षा महत्वपूर्ण होती है

पूर्व सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में हुई सुरक्षा में चूक पर प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रक्षा महत्वपूर्ण होती है, फिर मोदी जी हों या कोई और व्यक्ति प्रधानमंत्री हो। उनकी रक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। यदि प्रधानमंत्री की ही रक्षा न हो सके तो पूरे विश्व में देश की बदनामी होती है। हालांकि, अंत में फैसला SPG ही करती है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने कौन-सा रुट चेंज किया। रुट चेंज के बाद सुरक्षा की व्यवस्था हो सकती है या नहीं, इन सवालों पर एसपीजी फैसला करती है।

इस मामले की जांच हो रही है: कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट चल रही हैं, जिसमें कुछ लोग प्रधानमंत्री जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वो लोग प्रधानमंत्री के काफिले के पास कैसे पहुंचे? कोई भी व्यक्ति चाहे वो नेता ही क्यों न हो, प्रधानमंत्री के पास बिना व्यवस्था के नहीं पहुंच सकता। इस मामले की जांच हो रही है। जांच के बाद ही सारी बातें साफ होंगी कि रूट चेंज हुआ, रूट चेंज करने के बाद कितना समय बचा था, क्या उस समय में सुरक्षा की व्यवस्था हो सकती थी। अगर व्यवस्था नहीं हो सकती थी तो एसपीजी को इस पर कदम उठाने चाहिए थे।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज पहुंचे गुफा मंदिर, PM Modi की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया

शिवराज के पास कहने को कुछ है नहीं: कमलनाथ

इस मामले में सीएम शिवराज के कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज जी के पास कहने के लिए कुछ है नहीं। प्रदेश में 18 डिग्री तापमान है तो भी शिवराज कहेंगे कि यह कांग्रेस के कारण है। अगर 10 डिग्री होगा तो भी वो कहेंगे कि कांग्रेस के कारण है। उनका विश्वास है कि प्रदेश में शिवराज जी और भाजपा के कारण कुछ नहीं है।

मोदी जी को डरना नहीं चाहिए: दिग्विजय

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि इतनी सुरक्षा के बाद भी मोदी जी को डरना नहीं चाहिए। जब वे पाकिस्तान बिना बताए नवाज़ शरीफ के घर जा सकते हैं तो इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं?

संबंधित खबरें...

Back to top button