ताजा खबरराष्ट्रीय

देश में 17 नए हाईकोर्ट जज नियुक्त, 16 के तबादले, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी

दिल्ली। राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी देते हुए देश भर के अलग-अलग हाईकोर्ट में 17 नए जज एवं एडिशनल जज नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। प्रेसिडेंट की मंजूरी के बाद विधि और न्याय मंत्रालय ने नए जजों की नियुक्ति एवं तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं।

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट को चार नए एडिशनल जज मिले हैं। हरिनाथ नुनेपल्ली, किरणमयी मंडावा, सुमति जगादम और न्यापति विजय को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में एडिशनल जज नियुक्ति किया गया है। इसके अलावा अभय जयनारायणजी मंत्री, श्याम छगनलाल चांडक, नीरज प्रदीप धोते को एडिशनल जज के तौर पर बॉम्बे हाईकोर्ट में नियुक्ति दी गई है।

एमपी को नहीं मिला कोई नया जज

आज जारी हुए आदेश के अनुसार, जॉनसन जॉन, गोपीनाथन यू गिरीश, सी प्रथीप कुमार को केरल हाईकोर्ट में एडिशनल जज, शालिंदर कौर और रविंदर डुडेजा को दिल्ली हाईकोर्ट में एडिशनल जज, रविंद्र कुमार अग्रवाल को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एडिशनल जज, विमल कन्हैयालाल व्यास को गुजरात हाईकोर्ट में जज, केवी अरविंद को कर्नाटक हाईकोर्ट में एडिशनल जज, सब्यसाची दत्ता पुरकायस्थ को त्रिपुरा हाईकोर्ट में जज और बिस्वजीत पालित को त्रिपुरा हाईकोर्ट में एडिशनल जज नियुक्ति किया गया है। फिलहाल एमपी को कोई नया जज नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई सिफारिश को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही एमपी हाईकोर्ट को चार नए जज मिलेंगे।

इन जजों का हुआ तबादला

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के आधार पर 16 जजों का तबादला किया गया है। इनमें तीन जज अन्य प्रदेशों से एमपी में आएंगे। आदेश के अनुसार जज राजेंद्र कुमार का इलाहाबाद, राजमोहन सिंह का पंजाब-हरियाणा और एडिशनल जज डी वेंकट रमना का तबादला आंध्र प्रदेश से एमपी हाई कोर्ट में किया गया है। इसके अलावा जज एसपी केसरवानी का इलाहाबाद से कलकत्ता, नरेंद्र जी का कर्नाटक से आंध्र प्रदेश, सुधीर सिंह का पटना से पंजाब-हरियाणा, एमवी मुरलीधरन का मणिपुर से कलकत्ता, मधुरेश प्रसाद का पटना से कलकत्ता हाईकोर्ट तबादला किया गया है।

इसके साथ ही अरविंद सिंह सांगवान का पंजाब-हरियाणा से इलाहाबाद अवनीश झिंगन का पंजाब-हरियाणा से राजस्थान, अरुण मोंगा का पंजाब-हरियाणा से राजस्थान, नानी तागिया का गौहाटी से पटना, सी मानवेंद्रनाथ रॉय का आंध्र प्रदेश से गुजरात, मुन्नरी लक्ष्मण का तेलंगाना से राजस्थान, जी अनुपमा चक्रवर्ती का तेलंगाना से पटना और एडिशनल जज लपिता बनर्जी का कलकत्ता से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया है।

ये भी पढ़ें- SC ने सेम-सेक्स मैरिज को नहीं दी कानूनी मान्यता : CJI ने कहा- समलैंगिकों को आपस में शादी करने का मौलिक अधिकार नहीं, इस बारे में संसद करे फैसला

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button