
भारत की ब्रह्मोस मिसाइल गलती से पाकिस्तान में जा गिरी थी। पाकिस्तान ने इस मामले में जांच की मांग की थी। इस मामले में जांच के बाद भारत ने कार्रवाई करते हुए एयरफोर्स के तीन ऑफिसर्स को बर्खास्त कर दिया है। केंद्र सरकार के इस आदेश को तत्काल लागू भी कर दिया गया है। गौरतलब है कि ये घटना 9 मार्च 2022 को हुई थी।

तीन अधिकारियों को किया बर्खास्त
भारतीय वायु सेना के मुताबिक, इस मामले में जिन अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें एक ग्रुप कैप्टन, एक विंग कमांडर और एक स्क्वाड्रन लीडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि अधिकारियों से मानक संचालन प्रक्रियाओं में चूक हो गई थी, जिसके कारण गलती से मिसाइल फायरिंग हुई।
पाक में जा गिरी थी मिसाइल
दरअसल, 9 मार्च 2022 को तकनीकी खामियों की वजह से भारत की ओर से सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) पाकिस्तान में गलती से मिसाइल फायरिंग हो गई थी। मिसाइल हरियाणा के सिरसा से छोड़ी गई थी जो सूरतगढ़ के रास्ते पाकिस्तान की सीमा में शाम करीब 6.43 बजे 124 किलोमीटर अंदर जाकर गिरी। हालांकि, हादसे में किसी की जान नहीं गई थी।
पाकिस्तान ने की थी जांच की मांग
पाकिस्तान ने इस मामले में भारत पर आरोप लगाया था कि 9 मार्च को भारत की तरफ से एक सुपरसोनिक प्रोजेक्टाइल (फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) फायर किया गया था, जो उसके क्षेत्र में 124 किमी अंदर पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले में मियां चन्नू के पास गिरी। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसुफ ने इस संवेदशनील घटना की जांच की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत! DRDO ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया
घटना पर भारत ने जताया था खेद
पाकिस्तान के आरोपों पर भारत ने भी खेद जताया था। पूरे विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सदन में एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अनजाने में हुई ये घटना खेदजनक है, हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है। यह घटना इंस्ट्रक्शन के दौरान अनजाने में हुई मिसाइल रिलीज से संबंधित है। सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और इसमें एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।