भोपालमध्य प्रदेश

लोकायुक्त ने BMO को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, बिलों के भुगतान के एवज मांगी थी घूस

दमोह जिले में लोकायुक्त सागर ने एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दरअसल, मंगलवार को जबेरा तहसील अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड काल के दौरान एंबुलेंस की राशि के भुगतान करने के एवज में 15 हजार रुपए की घूस लेते हुए विकासखंड मेडिकल ऑफिसर को सागर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: दमोह में लोकायुक्त की कार्रवाई: 3 हजार की रिश्वत लेते हुए क्लर्क को रंगे हाथ पकड़ा, पैसे ट्रांसफर करने के लिए मांगी थी 5 हजार की घूस

4 लाख के बिलों के लिए मांगे 15 हजार

जानकारी के मुताबिक, दमोह जिले की जबेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. प्रोमी कोष्टा द्वारा कोविड काल के दौरान उपयोग की गई एंबुलेंस की 4 लाख रुपए की राशि के बिलों के भुगतान में आनाकानी की जा रही थी। इसके लिए एंबुलेंस संचालक आजम खान द्वारा बीएमओ से निवेदन करने पर उनके द्वारा भुगतान के एवज में 15 हजार रुपए की राशि की मांग की जा रही थी।

ये भी पढ़ें: MP में IAS अधिकारियों के तबादले: इन कलेक्टर्स को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट

लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

एंबुलेंस संचालक आजम खान द्वारा लोकायुक्त सागर में सोमवार को शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर मंगलवार को लोकायुक्त टीम द्वारा जबेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बीएमओ के कार्यालय में ही 15 हजार रुपए की रिश्वत देते हुए उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बता दें कि जबेरा विधानसभा क्षेत्र में एक माह के अंदर लोकायुक्त सागर द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने का यह तीसरा मामला है।

ये भी पढ़ें: सागर में भीषण सड़क हादसा: कार और ट्रक की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत 

संबंधित खबरें...

Back to top button