
रामपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में कोसी नदी में गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। प्रतिमा विसर्जन करने आए दो किशोरों और दो युवक कोसी नदी में डूब गए। स्थानीय तैराको ने एक किशोर को बचा लिया, जबकि दो किशोर और एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। पुलिस अधिकारी ने इसकी सोमवार को जानकारी दी है। वहीं तीनों की तलाश जारी है।
उत्तराखंड के काशीपुर से आए थे सभी
इधर, घटना की मिलते ही रामपुर के जिलाधिकारी (डीएम) जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्र मौके पर पहुंचे। एसपी ने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब उत्तराखंड के काशीपुर इलाके से कुछ लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए यहां स्वार क्षेत्र आए थे। मिश्र ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के बाद नागेश (22), दक्ष (17), विकास (17) व हिमांशु कोसी नदी में नहाने के लिए कूद गए, लेकिन तेज बहाव के कारण वे नदी की धार में बहते चले गए। एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हिमांशु को बचा लिया।
तीनों की तलाश जारी
नदी में तेज बहाव होने के कारण तीनों नदी की धार में बहते चले गए। जिसके बाद प्रतिमा विसर्जन करने आए लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और नागेश, दक्ष, विकास की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि लापता तीनों लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ हम संपर्क में हैं।
ये भी पढ़ें- Shivpuri News: सांप उठाकर अचानक मुंह में रखा, यह देख भीड़ हुई हैरान… आखिर आते कहां से हैं ये लोग