
देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। बारिश की गतिविधियों के कारण उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।
बारिश ने तोड़ा 121 साल पुराना रिकॉर्ड
इस बार जनवरी के महीने में बारिश ने 121 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, साल के पहले महीने में इससे पहले इतनी बारिश 1901 में हुई थी। आईएमडी के मुताबिक, अब तक 88.2 मिलीमीटर बारश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय के इलाके में हल्की से मध्यम बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
आज कहां कितना तापमान रह सकता है?
इन हिस्सों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और दक्षिण कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें- PM Modi आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ करेंगे बातचीत, सर्टिफिकेट के साथ मिलता है 1 लाख रुपए का अवार्ड
पहाड़ी इलाकों के मौसम का हाल
- पश्चिमी हिमालय, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
- अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।
- अगले 3 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति और 25 और 26 जनवरी को शीतलहर की स्थिति की संभावना है।