राष्ट्रीय

आज से 2 दिन की गुजरात यात्रा पर PM मोदी, अटल ब्रिज सहित कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वे अहमदाबाद और भुज में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदलयात्रियों के लिए बने अटल पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे रिवरफ्रंट पर आयोजित ‘खादी उत्सव’ समारोह को संबोधित करेंगे।

खादी उत्सव को संबोधित करेंगे पीएम

पीएम मोदी आज शाम करीब 5:30 बजे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को संबोधित करेंगे। साथ ही साबरमती रिवरफ्रंट पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बने अटल फुट-ओवर ब्रिज (FOB) का उद्घाटन करेंगे। 300 मीटर का यह ब्रिज साबरमती रिवरफ्रंट के ईस्ट और वेस्ट को जोड़ता है। यह ब्रिज मल्टीलेवल कार पार्किंग और ईस्ट और वेस्ट बैंक पर विकास को नई दिशा देगा। यहां कला और सांस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।

साबरमती नदी पर अटल पुल

ऐसा है फुटओवर ब्रिज

  • कुल लंबाई- 300 मीटर
  • इंटरमीडिएट स्पैन- 100 वर्ग मीटर
  • चौड़ाई- पुल के सिरों पर 10 मीटर और पुल के बीच में 14 मीटर
  • डिजाइन – 2600 टन वजन के लोहे के पाइप स्ट्रक्चर और रंगीन छत
  • लकड़ी का फर्श, ग्रेनाइट फर्श, प्लांटर्स, स्टेनलेस स्टील और कांच की रेलिंग आकर्षक फुटओवर ब्रिज को क देंगी
  • कैफेटेरिया, बैठने की उचित व्यवस्था
  • रंग बदलने वाली एलईडी लाइट्स

ये है फुटओवर ब्रिज की खासियत

  • साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है।
  • 74 करोड़ रुपए की लागत से इसे तैयार किया गया है।
  • पैदल यात्री और साइकिल सवार आसानी से पूर्व और पश्चिम तट के बीच आ-जा सकेंगे।
  • इंजीनियरिंग का कौशल नजर आएगा।
  • अहमदाबाद शहर को एक नई पहचान मिलेगी।
  • अहमदाबाद के लोग बिना ट्रैफिक के शांति से रिवरफ्रंट का आनंद ले सकेंगे।
  • पुल को निचले और ऊपरी सैरगाह से पहुंचा जा सकता है।

7 हजार से ज्यादा महिलाएं एक साथ चलाएंगी चरखा

खादी उत्सव में गुजरात के कई जिलों से 7500 महिलाएं खादी कारीगर एक ही समय और एक ही स्थान पर चरखा चलाते दिखेंगी। इस कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी भी होगी, जिसमें 1920 के दशक से इस्तेमाल में लाए गए विभिन्न पीढ़ियों के 22 चरखों को दिखाया जाएगा। इनमें यरवदा चरखा जैसे चरखे भी शामिल होंगे, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस्तेमाल किए गए चरखों का प्रतीक है।

28 अगस्त को कच्छ का दौरा करेंगे

  • पीएम मोदी 28 अगस्त को कच्छ जिले का दौरा करेंगे। यहां वे ‘स्मृति वन’ समेत करीब एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
  • ‘स्मृति वन’ कच्छ जिले के भुज कस्बे के पास भुजियो पहाड़ी पर बनाया गया एक म्युजियम है।
  • 26 जनवरी, 2001 को गुजरात में आए भूकंप में मारे गये 13,000 से अधिक लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में इसे बनाया गया है।
  • इस म्युजियम की परिकल्पना पीएम मोदी ने उस समय की थी, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। ‘स्मृति वन’ 470 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को लिखे 5 पन्नों के खत में छलका दर्द

भुज में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

  • पीएम भुज में करीब 4400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर भी शामिल है।
  • इस नहर की कुल लंबाई लगभग 357 किमी है। नहर के एक हिस्से का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने 2017 में किया था और बाकी हिस्से का उद्घाटन अब किया जा रहा है।
  • यह नहर कच्छ में सिंचाई की सुविधा प्रदान करने और कच्छ जिले के सभी 948 गांवों और 10 कस्बों में पेयजल उपलब्ध कराने में मदद करेगी।
  • प्रधानमंत्री मोदी सरहद डेयरी के नए स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग प्लांट, भुज में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, गांधीधाम में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर कन्वेंशन सेंटर, भुज में 2 सबस्टेशन नखत्राणा आदि का उद्घाटन करेंगे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button