
अहमदाबाद। गुजरात में पिछले 3-4 दिनों से तेज बारिश का दौर चल रहा है। वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 8 लोगों की मौत हुई है। भारी बारिश के चलते नदियों में जलस्तर बढ़ गया और बांधों से पानी बाहर आने लगा। इससे राज्य के कई हिस्से जलमग्न हो गए और कई गांवों का संपर्क टूट गया।
विभिन्न गांवों में फंसे आठ सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। NDRF और SDRF की टीमें भी तैनात की गई हैं। ट्रेन सर्विसेस भी बाधित हुई हैं। वहीं अधिकारियों को कुछ जगहों पर स्कूल एवं कॉलेज में अवकाश घोषित भी करना पड़ा।
SDRF की 20 और NDRF की 11 टीम तैनात
राज्य के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडेय ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। हमने इस अवधि के दौरान 826 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने प्रभावित जिलों में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 20 टीम और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 11 टीम तैनात की हैं।’’
भारी बारिश और कई जिलों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी अत्यधिक भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ को ध्यान में रखते हुए स्थिति पर नजर रखने और फंसे हुए लोगों की मदद के लिए 24 घंटे काम किया जा रहा है।
राज्य के सभी 206 प्रमुख बांध भरे
राज्य के सभी 206 प्रमुख बांध भर गए हैं। गुजरात का सबसे बड़ा सरदार सरोवर बांध अब 54 प्रतिशत भर चुका है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़े के अनुसार, आनंद जिले के बोरसाद तालुका में 12 घंटे (सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच) के दौरान 354 मिमी वर्षा हुई। बारिश से प्रभावित वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद जिलों में प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय अग्निशमन दलों के कर्मियों को तैनात किया है।
One Comment