
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर में कुछ दिनों पहले कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा दिए गए बयान के बाद एक बार फिर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को सराफा थाना में महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष साक्षी शुक्ला डागा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। भाजपा कार्यकर्ता दिनेश पांडे का कहना था कि राष्ट्रीय महासचिव पर जिस समय महिला कांग्रेस द्वारा पुतला दहन किया गया, उस वक्त उन्हें जिंदा जलाने की बात की गई।
वहीं बगैर अनुमति के किए गए प्रदर्शन को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में रोष है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सराफा थाने पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बिना अनुमति के महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया
थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जो शिकायत दर्ज कराई गई है उसमें यह सामने आया कि बिना अनुमति के महिला कांग्रेस द्वारा पहले प्रदर्शन किया गया और फिर राष्ट्रीय महासचिव का पुतला दहन किया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।
#इंदौर : #भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव #कैलाश_विजयवर्गीय का #पुतला जलाने वाले #कांग्रेसियों पर मामला दर्ज। भाजपा कार्यकर्ता ने कहा- जिस समय #महिला_कांग्रेस द्वारा पुतला दहन किया गया, उस वक्त उन्हें जिंदा जलाने की बात की गई।@KailashOnline @BJP4MP @INCMP @MpPMC #WomenDressing… pic.twitter.com/lMgjfGVmR0
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 10, 2023
कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा क्या कहा, देखें वीडियो
वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसे दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम। हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। हम महिलाओं को देवी मानते हैं, लेकिन लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि, उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है। जरा अच्छे कपड़े पहनों यार। बच्चों में आप संस्कार डालिए। मैं बहुत चिंतित हूं।’
#इंदौर : हम महिलाओं को देवी बोलते हैं। लेकिन #लड़कियां इतने #गंदे_कपड़े पहनकर निकलती हैं कि, उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता है। बिल्कुल #शूर्पणखा लगती हैं : #कैलाश_विजयवर्गीय, #बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव#KailashVijayvargiya #BJP #ControversialStatement#WomenDressing… pic.twitter.com/YPKMCbLsLg
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 8, 2023
ये भी पढ़ें: ‘BJP नेता महिलाओं के कपड़ों पर ही अटक जाते हैं’ : कैलाश विजयवर्गीय के शूपर्णखा वाले बयान पर कुणाल चौधरी का पलटवार