ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

‘BJP नेता महिलाओं के कपड़ों पर ही अटक जाते हैं’ : कैलाश विजयवर्गीय के शूपर्णखा वाले बयान पर कुणाल चौधरी का पलटवार

इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पलटवार किया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं, इस पर कुणाल चौधरी ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है मध्य प्रदेश का कि भाजपा के नेता महिलाओं के कपड़े ही क्यों देखते हैं, जिनको किसान की आत्महत्या, बेरोजगारी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को देखना चाहिए, वह सिर्फ कहीं ना कहीं जाकर महिलाओं के कपड़ों पर आकर अटक जाते हैं।

बीजेपी नेताओं की तालिबानी सोच!

कुणाल चौधरी ने आगे कहा कि जिस तरह की सनातनी परम्पराओं की यह कहावत है- जाकी रही भावना जैसी… उसको वैसी ही मूरत दिखती है। तो इनकी भावना भी ऐसी है, इनके देश के सबसे बड़े नेता सदन के लोकतंत्र के मंदिर में खड़े होकर एक महिला सांसद के लिए इस शब्द का प्रयोग करते हैं। ऊपर से लेकर निचले स्तर तक जो तालिबानी सोच है कमरों में बंद करने की, महिलाओं के प्रति जो सोच है कि हम जो कहें वो महिलाएं करें। यह महिलाओं का अपमान करते हैं और उनके साथ अत्याचार की पराकाष्ठा स्पष्ट है। इनकी भावना ऐसी ही है।

बीजेपी के अंदर महिलाओं के प्रति नफरत!

कुणाल चौधरी ने आगे कहा कि मुंह में तो इनके राम और गांधी हैं और दिल में गोडसे भरे हुए हैं। बीजेपी के अंदर महिलाओं के प्रति नफरत भरी हुई है। कैसे जनता को चुनावी वोट के लिए महिलाओं को लुभाया जाए और महिलाओं के प्रति जो सोच है वो तो बिल्कुल खत्म नहीं हो सकती। बीजेपी के देश के नेता से लेकर निचले कार्यकर्ताओं तक महिलाओं के प्रति ऐसी सोच है।

कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा क्या कहा, देखें वीडियो

वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसे दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम। हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। हम महिलाओं को देवी मानते हैं, लेकिन लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि, उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है। जरा अच्छे कपड़े पहनों यार। बच्चों में आप संस्कार डालिए। मैं बहुत चिंतित हूं।’

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button