इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

कैलाश विजयवर्गीय ने छोड़ा BJP राष्ट्रीय महासचिव का पद, दिल्ली में नड्‌डा को सौंपा इस्तीफा, कैबिनेट मंत्री बनने के बाद लिया फैसला

भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। कैलाश विजयवर्गीय ने स्वयं इस बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”आज मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा से मिला। हमारी पार्टी के सिद्धांत ‘एक व्यक्ति एक पद’ के अनुसार मैंने महासचिव पद से उन्हें इस्तीफा सौंपा।”

विजयवर्गीय को राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वे राष्ट्रीय महासचिव के पद पर रहते हुए पश्चिम बंगाल के प्रभारी रह चुके हैं। वे हालिया विधानसभा चुनाव में इंदौर एक से विधायक चुने गए हैं।

पार्टी ने मप्र में एक नई भूमिका के लिए भेजा : विजयवर्गीय

बता दें कि हाल ही कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद उन्होंने यह फैसला किया है। हालांकि विभागों का आवंटन अभी नहीं हुआ है। विजयवर्गीय ने आगे लिखा, मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने 9 वर्ष तक पहले अमित शाह फिर जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न स्थानों पर संगठन को गढ़ने में प्राणप्रण से कार्य किया। अब मुझे पार्टी ने मध्य प्रदेश में एक नई भूमिका के लिए भेजा है।

उन्होंने कहा कि अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प कि वर्ष 2047 में भारत, विश्व का शक्तिशाली देश बने। इस दिशा में मध्य प्रदेश को शक्तिशाली बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कार्य करेंगें। उन्होंने विश्वास जताया कि सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास की एक नई इबारत लिखेगा।

कैबिनेट में सीएम समेत 31 मंत्री

सोमवार (25 दिसंबर) को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। इसमें 18 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है। वहीं, दो डिप्टी CM और एक CM मिलाकर राज्य में अब कुल 31 मंत्री हो गए हैं। यानी मध्य प्रदेश कैबिनेट में वर्तमान में सीएम डॉ. मोहन यादव समेत 31 मंत्री हैं। इस मंत्रिमंडल में 15 ऐसे विधायक हैं, जो पहली बार मंत्री बने हैं। इनमें प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप, संपतिया उइके, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राजेश शुक्ला, लखन पटेल, कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जयसवाल, गौतम टेटवाल, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिभा बागरी, दिलीप अहिरवार और राधा सिंह का नाम शामिल है।

मंत्रिमंडल का विस्तार

कैबिनेट मंत्री

  • कैलाश विजयवर्गीय
  • प्रहलाद सिंह पटेल
  • राकेश सिंह
  • करण सिंह वर्मा
  • उदयप्रताप सिंह
  • कुंवर विजय शाह
  • तुलसीराम सिलावट
  • एंदल सिंह कंसाना
  • निर्मला भूरिया
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • विश्वास सारंग
  • नारायण सिंह कुशवाह
  • नागर सिंह चौहान
  • चैतन्य काश्यप
  • इंदर सिंह परमार
  • राकेश शुक्ला
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • संपत्तिया उईके

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • कृष्णा गौर
  • धर्मेंद्र लोधी 
  • दिलीप जायसवाल
  • लखन पटेल
  • नारायण सिंह पंवार
  • गौतम टेटवाल

राज्यमंत्री

  • नरेंद्र शिवाजी पटेल
  • प्रतिमा बागरी
  • अहिरवार दिलीप
  • राधा सिंह

ये भी पढ़ें- गुना बस आगजनी हादसा : सीएम डॉ. मोहन यादव ने घायलों से की मुलाकात, पीएम ने जताया दुख

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button