अंतर्राष्ट्रीय

Texas School Shooting: अमेरिका में बच्चों का कत्लेआम, छात्र ने स्कूल में की फायरिंग; 18 बच्चों समेत 21 की मौत

अमेरिकी राज्य टेक्सास में एक स्कूल में मास शूटिंग का मामला सामने आया है। टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस गोलीबारी में अब तक 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें 18 बच्चे और तीन टीचर शामिल हैं। इसके अलावा 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले भी फायरिंग में घायल हुए हैं। वहीं हमलावर भी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा जा चुका है।

कौन था हमलावर?

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इसे टेक्सस के इतिहास में गोलीबारी की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है। जानकारी के मुताबिक, हमलावर 18 साल का एक युवक था और वो उवाल्डे के प्राथमिक विधायल में फायरिंग करते हुए घुस गया। हमलावर का नाम सल्वाडोर रामोस बताया जा रहा है। हालांकि हमले की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। टेक्सस के इस उवाल्डे शहर में मौजूद इस स्कूल में 600 बच्चे पढ़ते हैं। जानकारी के मुताबिक, हमलावर ने दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को निशाना बनाया। व्हाइट हाउस में शोक के चलते राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया।

बाइडेन ने कहा- ये एक्शन लेने का समय

घटना के बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर हमें पूछना चाहिए कि गन लॉबी के खिलाफ हम कब खड़े होंगे और वो करेंगे जो हमें करना चाहिए। माता-पिता अपने बच्चे को कभी नहीं देख पाएंगे। बहुत सारी आत्माएं आज कुचली गई है। यह वक्त है जब हमें इस दर्द को एक्शन में बदलना है। हमें इस देश के प्रत्येक निर्वाचित अधिकारी को यह स्पष्ट करना होगा कि यह काम करने का समय है। बच्चों को खोने का दर्द बिल्कुल ऐसा है जैसे किसी ने शरीर से आत्मा खींच ली हो।

हत्यारे की संदिग्ध तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

हमलावर ने पहले दादी को बनाया निशाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध ने स्कूल में फायरिंग से पहले अपनी दादी को भी शूट किया। उसकी दादी को एयरलिफ्ट किया गया है, वो जिंदगी और मौत से जूझ रही है। अधिकारियों के मुताबिक, स्कूल में घुसने से पहले हमलावर ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी।

ये भी पढ़ें- US warned China: बाइडेन की चीन को चेतावनी, कहा- ताइवान पर हमला किया तो चुप नहीं बैठेगा अमेरिका

संबंधित खबरें...

Back to top button