ताजा खबरराष्ट्रीय

पत्रकार मुकेश हत्याकांड : मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ SIT ने हैदराबाद से पकड़ा; पुलिस बोली- अभी पूछताछ कर रहे

जगदलपुर/बीजापुर। छ्त्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। SIT ने उसे रविवार (5 जनवरी) देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया, फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है। सुरेश पत्रकार मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई है। इस हत्याकांड में शामिल 3 सगे भाइयों समेत चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं। वहीं मुकेश चंद्राकर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

सुरेश ने क्यों की मुकेश की हत्या

सुरेश चंद्राकर एक ठेकेदार है और राजनीति से भी जुड़ा हुआ है। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बस्तर में 120 करोड़ की सड़क बनाने का ठेका मिला था। आरोप है कि मुकेश चंद्राकर ने सुरेश के भ्रष्टाचार की खबर बनाई थी, जिससे वह नाराज हो गया था। इसी वजह से सुरेश ने मुकेश की हत्या करवाने की योजना बनाई। उसने अपने बैडमिंटन कोर्ट में मुकेश को खाने के बहाने बुलवाया, जहां अपने भाई और सुपरवाइजर के जरिए उसकी हत्या करवा दी।

एसआईटी की टीम ने सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से पकड़ा।

पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और 300 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की गहन जांच की। जिसके बाद सुरेश की गिरफ्तारी संभव हो पाई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या है

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हत्यारों ने मुकेश चंद्राकर के साथ बेहद क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया था। उनके शरीर पर काफी जख्म मिले हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि, मुकेश चंद्राकर के लीवर के चार टुकड़े थे, पांच पसलियां टूटी थीं, सिर में 15 फ्रैक्चर थे और उनकी गर्दन टूटी हुई थी।

पत्रकार मुकेश हत्याकांड के आरोपी

क्या है पूरा मामला

हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में अब मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा था, जिनमें रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से, और सुपरवाइजर महेन्द्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को बीजापुर से गिरफ्तार किया गया था।

1 जनवरी की रात से लापता था मुकेश : बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने घटना के बारे में बताया कि 1 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे मुकेश चंद्राकर अपने घर से लापता हो गए थे। उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने 2 जनवरी को बीजापुर कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

3 जनवरी को सेप्टिक टैंक में मिला शव : पुलिस ने जांच के लिए तीन टीमें बनाई और मोबाइल लोकेशन और सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) के आधार पर मुकेश की तलाश शुरू की। 3 जनवरी को पुलिस ने बीजापुर शहर के चट्टानपारा इलाके में स्थित सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट में नया फ्लोरिंग देखा और वहां सेप्टिक टैंक को खोला। टैंक में एक पुरुष का शव मिला, जो मुकेश चंद्राकर का था। इसकी पहचान उनके हाथ पर बने टैटू से की गई। परिसर में बैडमिंटन कोर्ट और नौकरों के लिए क्वार्टर है।

देखें VIDEO…

4 जनवरी को मामला दर्ज : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि मुकेश के शरीर पर कठोर हथियार से वार किए गए थे। इसके बाद, पुलिस ने 4 जनवरी को मामले में अपराध पंजीबद्ध किया और जांच शुरू की। मुकेश चंद्राकर ‘बस्तर जंक्शन’ के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते थे और वह एनडीटीवी से भी जुड़े हुए थे।

ये भी पढ़ें- बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, गला घोंटा फिर सिर पर मारी कुल्हाड़ी, सेप्टिक टैंक में छुपाया शव… ऊपर बिछा दी कंक्रीट, मुख्य आरोपी निकला दीपक बैज का खास आदमी

संबंधित खबरें...

Back to top button