ताजा खबरराष्ट्रीय

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, गला घोंटा फिर सिर पर मारी कुल्हाड़ी, सेप्टिक टैंक में छुपाया शव… ऊपर बिछा दी कंक्रीट, मुख्य आरोपी निकला दीपक बैज का खास आदमी

विरोध में पत्रकारों ने NH-63 पर किया चक्काजाम, 3 लोगों को हिरासत में लिया

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद हड़कंप मच गया है। बीते दो दिनों से लापता पत्रकार का शव पुलिस ने सेप्टिक टैंक से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि पहले मुकेश चंद्राकर (33) का गला घोंटा गया फिर बाद में उसके सिर पर कुल्हाड़ी मारी। इस हमले में मुकेश के सिर पर ढाई इंच का गड्ढा हो गया। हत्या के बाद शव बैडमिंटन कोर्ट कैंपस में बने सेप्टिक टैंक में फेंक दिया, इसके बाद टैंक को 4 इंच कंक्रीट से ढलाई करके पैक कर दिया गया। मुकेश चंद्राकर की आज अंतिम-यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों ने ‘मुकेश चंद्राकर अमर रहें’ के नारे लगाए।

देखें VIDEO…

इस मामले में पत्रकार के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अधिकारियों के अनुसार, मुकेश चंद्राकर के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल का गठन कर उनकी खोज शुरू की गई थी। पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

नेशनल हाईवे पर चक्काजाम, SP को सस्पेंड करने की मांग

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में आज बीजापुर बंद किया गया है। नेशनल हाईवे 63 पर पत्रकार साथियों ने चक्काजाम किया। इस दौरान किसान, व्यापारी जैसे सभी संगठनों ने बंद को समर्थन भी दिया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और एसपी को सस्पेंड करने की मांग पर पत्रकार अड़े हुए हैं।

दीपक बैज का खास आदमी है मुख्य आरोपी – BJP

बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा मुख्य आरोपी कांट्रेक्टर सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी हैं। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी हैं।

परिजनों को कांग्रेस नेता पर शक

घटना के बाद से कांग्रेस नेता सुरेश और उनके छोटे भाई रितेश चंद्राकर फरार है। उसकी थार को हैदराबाद से बरामद किया गया। मुकेश के बड़ा भाई युकेश भी पत्रकार है। इस मामले में परिवार वालों ने कांग्रेस नेता सुरेश के होने का शक जताया है।

1 जनवरी की रात से था लापता

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक जनवरी 2025 की रात से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार शाम बीजापुर शहर के चट्टानपारा इलाके में एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। मुकेश चंद्राकर ‘बस्तर जंक्शन’ के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते थे और वह एनडीटीवी से भी जुड़े हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि जिस परिसर से पत्रकार का शव बरामद किया गया है वह परिसर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का है। परिसर में बैडमिंटन कोर्ट और नौकरों के लिए क्वार्टर है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि मुकेश चंद्राकर ठेकेदार के परिसर में मौजूद थे।

सीएम विष्णु देव साय ने जताया दुख

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर दुख जताया है। साय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा- ”बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button