
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के भंवरकुंआ थाना अंतर्गत बाग टांडा इलाके से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी इंदौर के भंवरकुंआ थाना क्षेत्र में वाहन को बेचने की फिराक में थे। आरोपी के पास से पांच दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं। जो कि वह इंदौर शहर के अलग-अलग इलाकों में बेचने वाले थे, आरोपी किसी भी वाहन को महज 5 से 10 हजार में बेच दिया करते थे और फिर वापस शहर में आकर वारदात को अंजाम देते थे।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करते थे वाहन चोरी
भंवरकुंआ जांच अधिकारी आनंद राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार वाहन चोर जितेंद्र, सरदार, प्रभु व भेरू धार के बाग टांडा के रहने वाले हैं। चारों ही आरोपी इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वाहन को चुराकर पहले बाग टांडा ले जाते थे और फिर फोन पर उस वाहन का सौदा किया जाता था। इंदौर में जिस व्यक्ति से सौदा होता था, उसे आकर फिर वाहन सौंपा जाता था। चारों आरोपी सस्ते दामों में वाहन को बेच दिया करते थे और फिर वापस चोरी की वारदात करने में जुट जाते थे। आरोपी को पास से कई अन्य वाहन भी बरामद हो सकते हैं, जिसके लिए पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
#इंदौर : वाहन चोरी करते बाग टांडा से चार आरोपी गिरफ्तार, आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। अन्य फरार आरोपी की तलाश में जुटी #पुलिस।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #Bike
#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/9hJ8TPPXmj— Peoples Samachar (@psamachar1) April 28, 2023