अंतर्राष्ट्रीयखेलताजा खबरफुटबॉल

स्वीडन ने 4 बार के चैंपियन अमेरिका को हराकर विश्व कप से किया बाहर

फीफा महिला विश्वकप : क्वार्टर फाइनल में स्वीडन का मुकाबला जापान से और नीदरलैंड का सामना स्पेन से होगा

मेलबर्न। स्वीडन ने महिला फुटबॉल विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में दो बार की गत चैंपियन अमेरिका को पेनल्टी शूटआउट आउट में 5-4 से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया। स्वीडन क्वार्टर फाइनल में 2011 विश्व कप विजेता जापान से भिड़ेगा। जापान ने शनिवार रात नॉर्वे को 3-1 से हराया था। महिला विश्व कप में चार बार की चैंपियन अमेरिका का यह सबसे खराब प्रदर्शन है। टीम पहली बार टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रही। इस विश्व कप में यह पहला मुकाबला है, जो अतिरिक्त समय में खिंचा।

दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हरा नीदरलैंड विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

नीदरलैंड ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराकर महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जिल रूर्ड और लिनेथ बीरेनस्टीन ने सिडनी फुटबॉल स्टेडियम में प्रत्येक हाफ में गोल करके 2019 के उपविजेता को अंतिम आठ में जगह दिलाई। नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल में स्पेन से भिड़ेगा, लेकिन उसकी स्टार खिलाड़ी वान डी डोन्क दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएगी।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button