
इंदौर। सड़क हादसे में पल भर में उजड़ गया एक हंसता-खेलता परिवार। इंदौर के सुपर कॉरिडोर इलाके में मंगलवार को किड्स कॉलेज की बस ने एक्टिवा को टक्कर मारी दी। इस हादसे में एक्टिवा सवार बेटा-बेटी समेत पिता की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस में सवार कुछ बच्चों को भी चोट आई है।
ये भी पढ़ें: इंदौर वॉटर मैनेजमेंट में नंबर-1 : राष्ट्रपति कोविंद ने सांसद और कलेक्टर को दिया राष्ट्रीय जल पुरस्कार
इन्दौर के सुपर कॉरिडोर पर किड्स स्कूल की बस ने दो पहिया वाहन सवार तीन लोगों को टक्कर मारी। मौके पर मौत #BreakingNews #Accident #PeoplesUpdate #IndoreNews pic.twitter.com/H9JCy0mrHV
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 29, 2022
हादसे में इनकी हुई मौत
गांधीनगर थाने के मुताबिक, मृतक का नाम लक्ष्मण पिता रामेश्वर साहू निवासी पीथमपुर है। वहीं इस हादसे में उनकी 20 वर्षीय बेटी काजल और 16 वर्षीय बेटे विपिन की भी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि तीनों घर से खाना खाने के बाद निकले थे। काजल को पैर में कुछ तकलीफ थी। उसी का इलाज कराने के लिए नंदा नगर स्थित अस्पताल जा रहा था।
ये भी पढ़ें: पुलिस जनसुनवाई में अनूठा मामला : प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर घर में रखने पर मकान मालिक कर रहा परेशान
मशीन ऑपरेटर था मृतक
जानकारी के अनुसार, मृतक लक्ष्मण पीथमपुर की टीम टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मशीन ऑपरेटर का कार्य करता था। उनके बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। बेटी काजल 12वीं और बेटा विपिन 11वीं में में था। वहीं परिवार में अब सबसे छोटा बेटा निखिल और पत्नी सुनीता बचे हैं। वहीं स्कूल बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।