भोपालमध्य प्रदेश

राष्ट्रपति के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आएंगे MP, भोपाल में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को करेंगे संबोधित

भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश में हैं। वहीं अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय मध्य प्रदेश संगठनात्मक दौरे पर आ रहे हैं। नड्डा 1 जून से 3 जून तक मप्र में रहेंगे।

ये भी पढ़ें: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- पंचायत चुनाव के बाद अगस्त के पहले हफ्ते तक हो सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल में होगा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शनिवार को जेपी नड्डा के दौरे को लेकर जानकारी दी। वीडी शर्मा ने बताया कि 1 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भोपाल में होगा। इसके बाद प्रदेश कार्यसमिति बैठक एवं प्रदेश के मंत्रिमंडल की परिचय बैठक भी आयोजित होगी। इसके बाद जेपी नड्डा जबलपुर रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठनात्मक दौरे पर प्रदेश आ रहे हैं।

2 और 3 जून को जबलपुर में रहेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 2 और 3 जून को जबलपुर में ही रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनका महाकौशल का पहला दौरा है। जबलपुर में एक बूथ एवं एक मंडल की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे। जिसके बाद कोर ग्रुप की बैठक भी आयोजित होगी। वीडी शर्मा ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत यूथ कनेक्ट का अभियान चल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जबलपुर में युवा संवाद का आयोजन किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button